Bhabhi of Bhabiji Ghar Par Hai की 'गोरी मेम' जल्द सुनाने वाली हैं गुड न्यूज! अब क्या करेंगे तिवारी जी
Bhabhi of Bhabiji Ghar Par Hai भाभी जी घर पर हैं कि गोरी मेम यानी अनीता भाभी जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं। पिछले 8 साल से चल रहे इस शो में ऐसी खबर सुनने के लिए फैंस बेताब थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। भाभीजी घर पर हैं कि गोरी मेम यानी आनीता भाभी जल्द ही खुशखबरी सुनाने वाली हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, अनीता भाभी के घर जल्द ही एक किलकारी गूंजने वाली है। इस खबर को सुनकर विभूती भैया खुशी से झूम उठेंगे तो तिवारी जी पर सैकड़ों घड़ों पानी पड़ जाएगा। हालांकि इस खबर के साथ ही एक ट्विस्ट भी है।
मां बनने वाली हैं 'अनीता भाभी'
हुआ ये कि अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव असली जिंदगी में मां बनने वाली हैं। पिछले साल फरवरी में ही उन्होंने 'भाभी जी घर पर हैं' में नेहा पेंडसे को रिप्लेस किया था। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार विदिशा, जून में बच्चे को जन्म देंगी। हालांकि, शादी की तरह ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी चुप्पी साधी हुई है। पिछले साल उनकी शादी की खबर आई थी। उन्होंने सायक पॉल के साथ दिसंबर 2018 में अपने होम टाउन बनारस में शादी की, जो इंडस्ट्री से नहीं हैं।
जून में देंगी बच्चे को जन्म
विदिशा ने इसे लेकर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है। शो के एक सूत्र का दावा है कि, "विदिशा छह महीने की गर्भवती है। लोग अभी तक इसका पता नहीं लगा पाए हैं, क्योंकि उनका बेबी बंप बहुत साफ नहीं है। डिलीवरी के बाद वह करीब तीन महीने का मैटरनिटी ब्रेक लेंगी। हम एपिसोड और उसके सीन्स का एक बैंक पहले से तैयार रखेंगे ताकि ब्रेक शो को प्रभावित न करे। जब सौम्या टंडन (असली अनीता भाभी) चार महीने के मैटरनिटी ब्रेक पर गईं तो ठीक ऐसा ही हमने किया था।”
फिर रिप्लेस होंगी अनीता भाभी?
विदिशा का शो छोड़ने का कोई प्लान नहीं है। सूत्र ने कहा, "प्रोडक्शन हाउस किसी भी रिप्लेसमेंट पर विचार नहीं कर रहा है क्योंकि यह निश्चित है कि वह अपने ब्रेक के बाद शो में वापसी करेंगी।" बता दें कि भाभीजी घर पर है में अब तक तीन अभिनेत्रियों को अनीता भाभी का किरदार निभाते देखा है। साल 2015 में शुरू हुए इस शो को 8 साल पूरे हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।