जानें- बिना डायलॉग बोले इतनी फीस लेते हैं 'भाबी जी घर पर हैं' के रिक्शावाला पेलू, ये है असली नाम
Bhabi ji Ghar Par Hain भाबी जी घर पर हैं में रिक्शावाला का किरदार निभाने वाले पेलु भी काफी लोकप्रिय किरदार हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। भाबीजी घर पर हैं अपने किरदारों की वजह से काफी लोकप्रिय है। सीरियल में एक ही नहीं सभी किरदारों की अपनी अपनी अलग यूएसपी है और इसी वजह से वो काफी लोकप्रिय हैं। हम चाहें अंगूरी भाभी की बात करें या फिर सक्सेना जी की, हर कोई अपनी अलग स्टाइल के लिए लोकप्रिय है। इन्हीं किरदारों में एक ऐसा किरदार भी है, जो काफी डायलॉग नहीं बोलता है और उनकी हंसी ही लोगों को हंसाने के लिए काफी है।
यह अपनी हंसी से बात करता है या अपने साथ कई पर्ची रखता है और उसके माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को जवाब देता है। इस किरदार का नाम है पेलू रिक्शावाला। पेलू रिक्शावाला इस शो में ऐसा शख्स है, जो पर्ची के माध्यम से बात करता है और कभी ये पर्ची मफलर से निकालता है तो कभी पर्ची कहीं और फंसा के रखता है। पेलू रिक्शावाला का किरदार लोगों को काफी पसंद आता है और उसकी हंसी की वजह से उसे काफी लोग पसंद करता है।
अपने साथ हमेशा रेडियो लेकर रखने वाले पेलू के रियल लाइफ की बात करें तो इसका असली नाम अक्षय पाटिल है। अक्षय पाटिल के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन ट्विटर पर मिले एक अकाउंट से पता चलता है कि अक्षय काफी टाइम से इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। इस ट्विटर अकाउंट पर उनकी रणवीर सिंह के साथ भी एक तस्वीर है और बताया जाता है कि अक्षय ने इस सीरियल से अपने करियर शुरुआत की है।
अगर उनके फीस की बात करें तो उन्हें एक एपिसोड के 15-20 हजार रुपये मिलते हैं और यह कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है। हालांकि, उनकी फीस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है यानी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। बता दें कि अक्षय बिना डायलॉग के ही काफी फेमस हैं और उनके ना बोले बिना ही काफी बातें समझ आ जाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।