Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhabi Ji Ghar Par Hai! के इस एक्टर को देव आनंद की वजह से कई प्रोजेक्ट्स से धोना पड़ा था हाथ, काम के लिए किए कई जतन

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 07:07 PM (IST)

    Bhabi Ji Ghar Par Hai this actor lost many acting projects because of his resemblance to Dev Anand भाभीजी घर पर है! के एक फेमस एक्टर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक चौंका देने वाला खुलासा किया है।

    Hero Image
    Bhabi Ji Ghar Par Hai Kishore Anand Bhanushali Kishore Bhanushali, Instagarm

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kishore Bhanushali lost many acting projects because of his resemblance to Dev Anand: भाभीजी घर पर है! टीवी का मोस्ट पॉप्युलर शो है। इन दिनों शो में कमिश्नर रेशम पाल सिंह के किरदार एक्टर किशोर भानुशाली नजर आ रहे हैं। किशोर भानुशाली ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि उन्हें दिवंगत अभिनेता देव आनंद की वजह से काम मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनकी शक्ल देव आनंद से मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर भानुशाली ने बताया कि उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौका पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। एक्टर ने कहा, "मुझे काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। बहुत से लोग इस पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन देव साहब के जैसा दिखने के कारण मैंने अभिनय के कई अवसर खो दिए। लेकिन मैंने कोशिश करना कभी नहीं छोड़ा। मुझे हमेशा विश्वास था कि जहां आगे बढ़ने की चाह होती है वहां राह भी होती है। इसलिए, मैं कभी नहीं रुका, और धीरे-धीरे चीजें मेरे पक्ष में हो गईं।"

    किशोर ने अभिनेता देव आनंद के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा: "मैं बहुत छोटा था जब मैं पहली बार देव आनंद सर से मिला और उन्हें अभिनय में अपनी रुचि के बारे में बताया और उन्होंने मुझे इस दुनिया में प्रवेश करने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी। उनके लिए मेरा प्यार और अभिनय के प्रति मेरे जुनून ने मुझे आगे बढ़ाया।"

    एक्टर ने आगे कहा, "आज मैं 'किशोर की आवाज देव का अंदाज' नाम का तीन घंटे का स्टैंड-अप कॉमेडी शो करता हूं, जिसमें कॉमेडी करने के साथ-साथ मैं गाना भी गाता हूं। मैं अब तीन दशकों से अधिक समय से शो बिजनेस में हूं, और धन्यवाद देव जी के लिए कि मैं अपने लिए एक नाम बनाने में कामयाब रहा।"

    फेमस शो भाभीजी घर पर हैं में चांस मिलने के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा, "भाबीजी घर पर हैं के साथ मेरी यात्रा आसिफ शेख की वजह से शुरू हुई, जिन्हें मैं कई सालों से जानता हूं और वो मेरे क्लोज फ्रेंड हैं।”(With INPUTS IANS)