नई दिल्ली, जेएनएन। भाभी जी घर पर हैं में मलखान का किरदार निभाने वाले 41 साल के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। खबरों के अनुसार दीपेश क्रिकेट खेल रहे और अचानक गिर गए मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर मलखान के फैंस के बीच शोक की लहर है। टीवी जगत के कलाकार भी इस हादस से सदमे में हैं।
View this post on Instagram
दीपेश भान के निधन की पुष्टि भाभी जी घर पर हैं के असिस्टेंट डायरेक्टर वैभव माथुर ने भी की है। उन्होंने कहा कि हां अब मलखान हमारे बीच नहीं रहे, मुझे कुछ नहीं बोलना क्योंकि बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं हैं। इसके साथ ही कविता कौशिक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- वो एफआईआर शो के अहम सदस्य थे, वो बहुत ही हेल्दी थे। उन्होंने कभी ना शराब पी और ना ही सिगरेट को हाथ लगाया। बता दें कि बिते साल ही दीपेश ने अपनी मां को खोया है।
View this post on Instagram
दीपेश ने दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद नेश्नल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया था। उन्होंने एफआईआर से पहले 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', भूतवाला सीरियल 'चैंप' और 'सुन यार चिल मार' में नजर आ चुके थे। दर्शक दीपेश भान की एक्टिंग के कायल थे। इसके साथ ही दीपेश आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे।