Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'भाबी जी घर पर हैं' की 'गोरी मेम' डीप नेक स्किन टाइट गाउन में आईं नजर, फैंस ने कहा, 'हमेशा की तरह खूबसूरत'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 07:00 AM (IST)

    bhabhi ji ghar par hain भाबी जी घर पर है शो काफी पसंद किया जाता हैl इस शो में अनीता भाभी के तौर पर सौम्या टंडन ने नाम कमाया हैl अब वह एक शूट के दौरान स्पॉट की गई हैl

    Hero Image
    bhabhi ji ghar par hain: भाबी जी घर पर है शो में अनीता भाभी की भूमिका सौम्या टंडन निभाती थीl

    नई दिल्ली, जेएनएनl bhabhi ji ghar par hain: भाबी जी घर पर है शो में नजर आने वाली अनिता भाभी के नाम से मशहूर सौम्या टंडन हाल ही में एक शूट के दौरान स्पॉट की गईl इस अवसर पर उन्होंने ब्लैक और सिल्वर कलर की स्किन टाइट डीप नेक गाउन पहन रखा थाl उनके बाल खुले हुए थेl उन्होंने इयररिंग्स पहन रखी थी और वह कैमरे की ओर देखकर दिलकश अंदाज में पोज कर रही थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौम्या टंडन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है

    सौम्या टंडन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl उनकी तस्वीरें फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने पोस्ट की हैl उन्होंने दो फोटो का एक कोलाज बनाकर शेयर किया हैl पहली फोटो में सौम्या टंडन कैमरे की ओर देखकर पोज करती नजर आ रही हैl वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने कमर पर हाथ रखकर पोज किया हैl फोटो में अनिता भाभी वाली स्माइल उनके चेहरे पर देखी जा सकती हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    सौम्या टंडन भाभी जी घर पर है शो में अनिता भाभी के तौर पर नजर आती थी

    सौम्या टंडन भाभी जी घर पर है शो में अनिता भाभी के तौर पर नजर आती थीl हालांकि बाद में उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया और यह शो छोड़ कर दिया हैl इसके बाद यह भूमिका नेहा पेंडसे के पास गईl नेहा पेंडसे ने भी कुछ समय काम करने के बाद इस भूमिका से किनारा कर लिया हैl अब यह भूमिका विदिशा श्रीवास्तव निभा रही हैl

    अंगूरी भाभी की भूमिका शुभांगी अत्रे निभाती है

    हालांकि सौम्या टंडन इस भूमिका में काफी पसंद की जाती हैं और अनिता भाभी के तौर पर वह आज भी काफी लोकप्रिय हैl भाभी जी घर पर है शो काफी पसंद किया जाता हैl यह एक कॉमेडी शो में हैl शो में कई कलाकार अहम भूमिका निभाते हैंl इस शो में अंगूरी भाभी की भूमिका शुभांगी अत्रे निभाती है।