'भाबी जी घर पर हैं' की 'गोरी मेम' डीप नेक स्किन टाइट गाउन में आईं नजर, फैंस ने कहा, 'हमेशा की तरह खूबसूरत'
bhabhi ji ghar par hain भाबी जी घर पर है शो काफी पसंद किया जाता हैl इस शो में अनीता भाभी के तौर पर सौम्या टंडन ने नाम कमाया हैl अब वह एक शूट के दौरान स्पॉट की गई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl bhabhi ji ghar par hain: भाबी जी घर पर है शो में नजर आने वाली अनिता भाभी के नाम से मशहूर सौम्या टंडन हाल ही में एक शूट के दौरान स्पॉट की गईl इस अवसर पर उन्होंने ब्लैक और सिल्वर कलर की स्किन टाइट डीप नेक गाउन पहन रखा थाl उनके बाल खुले हुए थेl उन्होंने इयररिंग्स पहन रखी थी और वह कैमरे की ओर देखकर दिलकश अंदाज में पोज कर रही थीl
सौम्या टंडन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है
सौम्या टंडन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl उनकी तस्वीरें फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने पोस्ट की हैl उन्होंने दो फोटो का एक कोलाज बनाकर शेयर किया हैl पहली फोटो में सौम्या टंडन कैमरे की ओर देखकर पोज करती नजर आ रही हैl वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने कमर पर हाथ रखकर पोज किया हैl फोटो में अनिता भाभी वाली स्माइल उनके चेहरे पर देखी जा सकती हैl
View this post on Instagram
सौम्या टंडन भाभी जी घर पर है शो में अनिता भाभी के तौर पर नजर आती थी
सौम्या टंडन भाभी जी घर पर है शो में अनिता भाभी के तौर पर नजर आती थीl हालांकि बाद में उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया और यह शो छोड़ कर दिया हैl इसके बाद यह भूमिका नेहा पेंडसे के पास गईl नेहा पेंडसे ने भी कुछ समय काम करने के बाद इस भूमिका से किनारा कर लिया हैl अब यह भूमिका विदिशा श्रीवास्तव निभा रही हैl
अंगूरी भाभी की भूमिका शुभांगी अत्रे निभाती है
हालांकि सौम्या टंडन इस भूमिका में काफी पसंद की जाती हैं और अनिता भाभी के तौर पर वह आज भी काफी लोकप्रिय हैl भाभी जी घर पर है शो काफी पसंद किया जाता हैl यह एक कॉमेडी शो में हैl शो में कई कलाकार अहम भूमिका निभाते हैंl इस शो में अंगूरी भाभी की भूमिका शुभांगी अत्रे निभाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।