Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhabhi Ji Ghar Par Hain में नजर आने वाली 'गोरी मैम' ने ' बोल्ड' ब्लू मोनोकिनी पहन ढाया कहर, फैंस ने कहा, 'जंगली बिल्ली'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 04:03 PM (IST)

    Neha Pendse bold photos तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा पेंडसे ने लिखा है आपसे दोबारा मिलने के लिए उत्साहित हूंl अनिता भाभी का बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा हैl इसपर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी हैl एक ने शानदार लिखा हैl

    Hero Image
    Neha Pendse bold photos: नेहा पेंडसे ने ब्लू मोनोकिनी पहन हॉट अंदाज में पोज दिया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Neha Pendse bold photos: भाभी जी घर पर हैं शो में 'अनिता भाभी' की भूमिका निभाने वाली नेहा पेंडसे ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड तस्वीरें शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl भाभी जी घर पर हैं में नेहा पेंडसे 'गोरी मैम' की भूमिका निभाती हैl शो मे अनिता भाभी की भूमिका निभाते समय नेहा पेंडसे अक्सर साड़ी या सूट में नजर आती हैl हालांकि असल जीवन में वह काफी ग्लैमरस और बोल्ड मानी जाती हैl इसकी गवाही उनकी हालिया सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो दे रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा पेंडसे ने ब्लू मोनोकिनी पहन हॉट अंदाज में दिया है पोज

    नेहा पेंडसे ने सोशल मीडिया पर ब्लू मोनोकिनी पहन हॉट अंदाज में पोज दिया हैl उनकी बोल्ड स्टाइल में दी गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैंl यह एक मिरर सेल्फी तस्वीर हैl इसमें नेहा पेंडसे को चेयर पर बैठकर हॉट अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता हैl नेहा पेंडसे के बाल खुले हुए हैंl

    अनिता भाभी का बोल्ड अंदाज दर्शकों को आ रहा है काफी पसंद

    तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा पेंडसे ने लिखा है, 'आपसे दोबारा मिलने के लिए उत्साहित हूंl' अनिता भाभी का बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा हैl इसपर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी हैl एक ने 'शानदार' लिखा हैl एक अन्य ने लिखा है, 'अब गोरी मैम क्या करेंगीl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'जंगली बिल्लीl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'आग लगा दी भाभी जीl'

    नेहा पेंडसे से पहले भाभी जी घर पर हैं में यह भूमिका सौम्या टंडन निभाती थी

    नेहा पेंडसे से पहले भाभी जी घर पर हैं में यह भूमिका सौम्या टंडन निभाती थीl सौम्या टंडन के शो छोड़ने के बाद यह भूमिका अब नेहा पेंडसे को मिल गई हैl नेहा पेंडसे कई शो में काम कर चुकी हैं।