Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhabhi ji ghar par hai: मलखान के बाद अब शो के इस एक्टर के 19 साल के बेटे का निधन, पोस्ट शेयर कर लिखा था- ' उसकी हालत गंभीर है वो वेंटिलेटर पर है'

    By JagranEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 03:50 PM (IST)

    ‘भाभी जी घर पर हैं! के कॉमेडियन एक्टर मलखान यानी एक्टर दीपेश भान की अचानक हुई मौत की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। इस खबर ने ‘भाभी जी घर पर हैं! की पूरी टीम के साथ फैंस भी सदमे में आ गए थे।

    Hero Image
    Photo Credit : Bhabhi ji ghar par hai Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। मनोरंजन जगत एक बार फिर से बुरी खबर सामने आ रही है। टीवी के फेमस काॅमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं!' के कॉमेडियन एक्टर मलखान यानी एक्टर दीपेश भान की अचानक हुई मौत की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। इस खबर ने ‘भाभी जी घर पर हैं!‘ की पूरी टीम के साथ फैंस भी सदमे में आ गए थे। वहीं अब इसी शो से एक और बुरी खबर आ रही है। इस शो में एक एक्टर के बेटे का निधन हो गया है। ये एक्टर कोई और नहीं जीतू गुप्ता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहे जीतू के 19 साल के बेटे

    ‘भाभी जी घर पर हैं!‘ के कॉमेडियन जीतू गुप्ता के बेटे का निधन हो गया है। रिपोर्ट की मानें तो उनके बेटे का नाम आयुष था। आयुष की उम्र महज 19 साल थी। एक दिन पहले ही जीतू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने बेटे के बारे में फैंस को जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘मेरे बेटी की हालत बहुत गंभीर है वो वेंटिलेटर पर है, उसके लिए प्रार्थना कीजिए।'

    यह भी पढ़े : Deepesh Bhan Home Loan Repaid: 'मलखान सिंह' का 50 लाख का होम लोन हुआ चुकता, पत्नी ने किया सौम्या टंडन का आभार व्यक्त

    कॉमेडियन सुनील पाल ने दी जानकारी

    आपको बता दें कि कॉमेडियन सुनील पाल ने  इंस्टाग्राम पर जीतू गुप्ता के एक पोस्ट को री-शेयर करते हुए उनके (19 साल) के बेटे आयुष के निधन की खबर दी है। उन्होंने भावुक कर देने वाले शब्द लिखे। उन्होंने दीपू की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ RIP, भाभी जी घर पर हैं के एक्टर, मेरे भाई जीतू के सुपुत्र आयुष 19 साल नहीं रहे।‘ सुनील पाल ने अपने कैप्शन में बहुत सारी रोने वाली इमोजी भी शेयर किए हैं। सुनील को अपने दोस्त के बेटे के निधन से गहरा झटका लगा है।