Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Lokhande से पहले इस फेमस एक्ट्रेस को डेट कर चुके है Vicky Jain? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 09:15 PM (IST)

    Vicky Jain And Tia Bajpai बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में अंकिता कई घरवालों से पति की तारीफ करती नजर आई हैं और जमकर प्यार भी लुटाया है। कहा जाता है कि इस कपल ने दो तीन साल एक-दूसरे को डेट किया था और फिर साल 2021 में शादी रचाई।

    Hero Image
    अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vicky Jain And Tia Bajpai: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) बिग बॉस 17 के हाउस में पिछले तीन महीने से नजर आ रहे हैं। दर्शकों को दोनों जोड़ी और इनका खेल पसंद आ रहा है, जिसकी वजह से यह बिग बॉस के फिनाले के करीब आ पहुंचे हैं। हालांकि, कई बार दोनों के भंयकर लड़ाई भी देखने को मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में अंकिता कई घरवालों से पति की तारीफ करती नजर आई हैं और जमकर प्यार भी लुटाया है। कहा जाता है कि इस कपल ने दो तीन साल एक-दूसरे को डेट किया था और फिर साल 2021 में शादी रचाई। सभी जानते हैं कि विक्की से पहले अंकिता एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ करीब 7 साल तक रिश्ते में थी।

    हालांकि, साल 2016 में इनका रिश्ता टूट चुका था। सुशांत से अलग होने के बाद अंकिता की जिंदगी में विक्की ने एंट्री मारी थी, लेकिन कोई ये नहीं जानता की विक्की की जिंदगी में अंकिता से पहले कौन थी। जो चलिए हम आपको बताते हैं कि विक्की जैन की लाइफ में अंकिता लोखंडे से पहले कौन थी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में शुरू हुई Ticket To Finale की रेस, मुनव्वर, मनारा या अंकिता.., जानें कौन बनेगा पहला फाइनलिस्ट?

    विक्की ने टिया बाजपेयी को किया था डेट!

    'फिल्मीबीट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे से पहले सिंगर से एक्ट्रेस बनी ट्विंकल बाजपेयी उर्फ टिया बाजपेयी को डेट किया है। इस कपल ने साल 2012 में एक-दूसरे को डेट किया था। विक्की पहले 'बॉक्स क्रिकेट लीग' के मालिक थे और इसी दौरान उनकी मुलाकात टिया से हुई थी। सोशल मीडिया पर इस एक्स कपल की दो फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को हग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

    कौन है टिया बाजपेयी?

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: टॉर्चर टास्क से बचने के लिए टीम A ने की ऐसी हरकत, बिग बॉस ने किया डबल इविक्शन

    टिया बाजपेयी ने फिल्म 'हॉन्टेड-3डी' से बॉलीवुड किया था। इसके अलावा वह '1920: एविल रिटर्न्स' और 'बांके की क्रेजी बारात' जैसी फिल्मों में नजर आई। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'घर की लक्ष्मी बेटियां', और 'अनहोनियों का अंधेरा' में काम किया।