Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avika Gor Birthday: बालिका वधू की छोटी 'आनंदी' के नाम से मशहूर अविका गौर इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में एंट्री

    बालिक वधू से छोटी आनंदी के रूप में मशहूर हुईं अविका गौर 25 साल की हो चुकी हैं। छोटी सी उम्र में अविका ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। वह टीवी के अलावा वेब सीरिज और तेलुगु इंडस्ट्री में कदम जमा चुकी हैं और जल्द ही बॉलीवुड में नजर आएंगी।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    Balika Vadhu Fame Avika Gor birthday special actress soon debut in bollywood from mahesh bhatt film. Photo Credit - Instagram

    शिखा धारीवाल, मुंबई। कलर्स चैनल के सीरियल 'बालिका वधू' की नन्दी बनकर अविका गौर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। आनंदी के किरदार से अविका गौर ने  छोटी सी उम्र में ही पर्दे पर गजब की पॉप्युलैरिटी हासिल की। 30 जून 2022 को अविका गौर अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। बालिका वधू से शुरुआत करने वाली अविका गौर ने बालिका वधू के बाद कलर्स चैनल के सीरियल 'ससुराल सिमर का' में भी सेकंड लीड रोल में कई साल काम किया है। इसके अलावा वह 'लाडो वीरपुर की मर्दानी सीरियल', 'झलक दिख ला जा' और  फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो में भी नज़र आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टिंग के साथ साथ की पढ़ाई

    अविका गौर ने बहुत कम उम्र में ही टेलीविजन सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन इसके वाबजूद भी अविका ने अपनी पढ़ाई पर इसका कोई असर नही पड़ने दिया। अविका कई बार सीधा स्कूल से ही शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचती थीं और शूट से फ्री होने पर वह मेकअप रूम में पढ़ाई भी किया करती थीं। 'ससुराल सिमर का' सीरियल के दौरान अविका अक्सर कहती थीं कि उन्हें अपनी पढ़ाई -लिखाई अच्छी तरह करनी है, क्योंकि उन्हें मिस इंडिया बनना है और उसके बाद बॉलीवुड की फिल्मो में काम करना है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Avika Gor (@avikagor)

    अविका गौर जल्द बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू 

    टीवी से अपनी शुरुआत करने वालीं अविका गौर अब तक दो शॉर्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में भी कई फिल्में कर चुकी हैं। अविका गौर अब जल्द ही महेश भट्ट की हॉरर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Avika Gor (@avikagor)

    बॉलीवुड के डेब्यू से पहले अपने लुक पर किया काम

    सोशल मीडिया पर अविका गौर को उनके वजन की वजह से कई बार जबरदस्त ट्रोल किया गया। अविका खुद भी यह बात मीडिया से बातचीत के दौरान बता चुकी हैं कि सोशल मीडिया पर कैसे ट्रोल्स उनके वजन की वजह से उन्हें टारगेट कर अभद्र भाषा मे कमेंट करते थे। लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी से पहले अविका ने अपने लुक पर जमकर मेहनत की है और गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। अविका इन दिनों फिटनेंस मेंटेन करने पर ध्यान दे रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Avika Gor (@avikagor)

    अविका गौर इस शख्स को कर रही हैं 

    अविका अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। पहले अविका का नाम उनके को-स्टार मनीष राय सिंघानिया के साथ जोड़ा गया। हालांकि मनीष और अविका ने हमेशा कहा कि वह दोनों दोस्त है और उन दोनों के बीच दोस्ती के अलावा कुछ नही है। अब खबर है कि अविका मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं और वह अक्सर मिलिंद के साथ सोशल मीडिया पर वेकेशन और आउटिंग की तस्वीरे शेयर करती रहती हैं।