Avika Gor ने 'बोल्ड' ब्लू बिकिनी पहन अंडर वाटर किया स्विम, तस्वीरें देख फैंस ने कहा, 'पानी में आग लगा दी'
Avika Gor bold photos अविका गौर ने तस्वीरों में ब्लू और वाइट ब्लू बिकिनी पहन रखी हैl इसके साथ उन्होंने ब्लू और ग्रीन दिल कमेंट में लिखा हैl कई लोगों ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट किए हैंl अविका गौर जल्द कई शो में नजर आएंगीl

नई दिल्ली, जेएनएनl Avika Gor bold photos: टीवी एक्ट्रेस अविका गौर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl इसके अलावा अब अविका गौर ने ब्लू बिकिनी पहन अंडर वाटर स्विम किया हैl उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैl उन्होंने तस्वीरें शेयर करने के साथ लिखा है, 'थ्रोबैकl' अविका गौर ने कुल 2 तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें पानी के अंदर ब्लू बिकिनी पहल स्विम करते हुए देखा जा सकता हैl वहीं दूसरी फोटो में वह अलग स्टाइल में स्विम करती नजर आ रही हैl इसके साथ उन्होंने दिल की इमोजी भी शेयर की हैl
अविका गौर की बोल्ड तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है
अविका गौर की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा हैl कई लोगों ने इस पर दिल की और आग की इमोजी शेयर की हैl वहीं कई फैंस इसपर दिल खोलकर कमेंट भी कर रहे हैंl एक फैन ने लिखा है, 'बहुत खूबसूरतl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'आप इन दिनों को मिस कर रही हैंl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'पानी में आग लगा दीl' एक अन्य ने लिखा है, 'हॉट हॉटीl' एक ने लिखा है, 'ऊपर से आप भी इतनी हॉट हैंl'
View this post on Instagram
अविका गौर ने बालिका वधू में आनंदी की भूमिका निभाई थी
अविका गौर टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री हैंl वह बालिका वधू में आनंदी की भूमिका निभाते नजर आई थीl इसके बाद वह काफी लोकप्रिय हुईl अब आनंदी बड़ी हो गई है और वह बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री बन रही हैl वह अपने अभिनय का लोहा सभी से मनवा चुकी हैl अब उन्होंने मालदीव में ली गई अपनी तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें अंडर वाटर स्विम करते हुए देखा जा सकता हैl तस्वीरों में अविका गौर काफी खूबसूरत लग रही हैl
View this post on Instagram
अविका गौर ने तस्वीरों में ब्लू और वाइट ब्लू बिकिनी पहन रखी है
अविका गौर ने तस्वीरों में ब्लू और वाइट ब्लू बिकिनी पहन रखी हैl इसके साथ उन्होंने ब्लू और ग्रीन दिल कमेंट में लिखा हैl कई लोगों ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट किए हैंl अविका गौर जल्द कई शो में नजर आएंगीl अविका गौर फिल्मों में भी काम करना चाहती हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।