Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Battleground से निकाले गए Asim Riaz! सेट पर खड़ा हुआ इतना बड़ा बवाल, रोकनी पड़ गई शूटिंग

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 08:08 AM (IST)

    आसिम रियाज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। वह पिछले कुछ समय से रियलिटी शो बैटलग्राउंड (Battleground) में नजर आ रहे थे जिसमें वह एक गैंग लीडर थे। उनके साथ रुबीना दिलैक अभिषेक मल्हान और रजत दलाल भी शो का हिस्सा हैं। अब खबर आ रही है कि आसिम रियाज को शो से निकाल दिया गया है। इसकी वजह हैरान करने वाली है।

    Hero Image
    आसिम रियाज को बैटलग्राउंड शो से किया गया बाहर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 13 से पॉपुलर हुए आसिम रियाज (Asim Riaz) किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में, एक बार फिर उन्होंने हेडलाइंस में अपनी जगह बना ली है लेकिन जो वजह है शायद उससे उनके चाहने वाले खुश नहीं होंगे। उन्हें एक रियलिटी शो से निकाल दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी साल अप्रैल महीने के शुरुआती हफ्ते में एक रियलिटी शो बैटलग्राउंड शुरू हुआ था जिसमें आसिम रियाज एक गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे हैं। शो में उनके साथ गैंग लीडर रुबीना दिलैक, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान हैं। जाने-माने क्रिकेटर शिखर धवन मेंटर के तौर पर दिखाई दे रहे हैं।

    आसिम रियाज का हुआ झगड़ा

    5 अप्रैल को शुरू हुआ ये रियलिटी शो जब से शुरू हुआ है, तब से चर्चा में है। अब खबर आ रही है कि शो में इतना बड़ा बवाल खड़ा हो गया है कि आसिम रियाज को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार यानी 17 अप्रैल को सेट पर बैटलग्राउंड की शूटिंग हो रही थी। शूटिंग के दौरान ही आसिम की को-गैंग लीडर्स के साथ लड़ाई हो गई।

    यह भी पढ़ें- Rajat Dalal और Asim Riaz की भिड़ंत, सबके सामने हुई बहस पर रुबीना दिलैक ने दिया ऐसा रिएक्शन

    बैटलग्राउंड की रुकी शूटिंग

    रिपोर्ट्स की मानें तो आसिम रियाज की पहले रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिषेक मल्हान से तीखी बहस हुई। जब मामला बढ़ने लगा तो रुबीना उन्हें शांत करने पहुंचीं लेकिन बात और बिगड़ गई। कहा जा रहा है कि आसिम ने रुबीना दिलैक की बेइज्जती की। पहले झगड़ा नॉर्मल था, मगर बाद में झगड़ा और बढ़ गया। मामला गरमाते ही सभी अपने-अपने वैन में चले गए और प्रोडक्शन टीम को शूटिंग रोकनी पड़ी।

    आसिम की एग्जिट पर बोलीं रुबीना

    मामला इतना बढ़ गया कि मेकर्स ने आसिम रियाज को शो छोड़ने तक के लिए कह दिया। वह मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सॉल्युशन नहीं मिला। आसिम रियाज ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है लेकिन रुबीना दिलैक ने रिएक्ट करते हुए कहा, "सब ठीक है।" वहीं अभिषेक की टीम ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

    मालूम हो कि आसिम रियाज कई बार अपने अग्रेसिव नेचर की वजह से चर्चा में आ चुके हैं। रोहित शेट्टी होस्टेड खतरों के खिलाड़ी 14 से भी उन्हें निकाला गया था। उनकी अभिषेक कुमार से गंदी लड़ाई हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- 'हरकत ही ऐसी की थी उसने…' Khatron Ke Khiladi विवाद पर आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी पर कसा तंज?