Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi के मेकर्स पर Asim Riaz का निशाना, कहा- उन्होंने सिर्फ मेरा रिएक्शन दिखाया

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 04:30 PM (IST)

    खतरों के खिलाड़ी इस सीजन में बहुत सारा ड्रामा हुआ है। इसकी वजह से इस शो की और भी ज्यादा चर्चा हुई। असीम रियाज को ने अपने को-कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा किया था जिसके बाद से उन्हें रोहित शेट्टी ने शो से हटा दिया था। होस्ट ने कहा था कि उनमें बहुत एटीट्यूड है और ऐसे लोग खतरों के खिलाड़ी में टिक नहीं सकते।

    Hero Image
    आसिम रियाज हुए थे खतरों के खिलाड़ी से बाहर

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 पिछले दिनों आसिम रियाज की वजह से काफी ज्यादा हाईलाइट हुआ था। आसिम रियाज की सेट पर अभिषेक कुमार और शालीन भनोट से तीखी नोकझोंक हो गई थी जिसका वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसिम ने किया कमेंट

    समझाने के वक्त यूट्यूबर होस्ट रोहित शेट्टी के साथ भी भिड़ गए थे। आसिम ने शो के बाद भी कुछ इंस्टा स्टोरी के जरिए रोहित पर निशाना साधा था। अब एक बार फिर दुबई में उन्होंने अपनी लाइव परफॉर्मंस के दौरान खतरों के खिलाड़ी 14 पर तंज कसा है। उन्होंने ना सिर्फ मेकर्स पर तंज कसा बल्कि ये आरोप भी लगाया कि उन्होंने मॉडल के साइड की स्टोरी नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि ऑडियंस को जो दिखाया गया वो केवल उनका रिएक्शन था।

    यह भी पढ़ें: आसिम के बाद Krishna Shroff का हुआ जबरदस्त झगड़ा, शालीन भनोट को धौंस दिखाने के बाद हो गईं एलिमिनेट

    कहां से शुरू हुआ पूरा मामला

    दरअसल ये सारी दिक्कत वहां से शुरू हुई जब आसिम एक टास्क को पूरा नही कर पाए और शो के मेकर्स ने उन्हें फटकार लगाई। ऐसे में आलोचना स्वीकार करने के बजाय असिम ने उन्हें चुनौती देते कहा कि इस टास्क को किया ही नहीं जा सकता है। स्थिति तब और बिगड़ गई जब असीम ने अपनी संपत्ति का गुरूर दिखाया और अन्य कंटेस्टेंट को लूजर्स बताया।

    बता दें कि आसिम के शो से बाहर आने के बाद कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी रोहित शेट्टी के साथ उनके अभद्र व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की थी। वहीं शिल्पा और अली गोनी जैसे लोगों ने आसिम का सपोर्ट किया और कहा कि उन्हें शो के अन्य प्रतियोगियों ने उकसाया था।

    यह भी पढ़ें: KKK 14 में झगड़े के बाद अली गोनी ने किया Asim Riaz का सपोर्ट, कहा- 'किसी ने उसे उकसाया होगा'