Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asim Riaz Himanshi Khurana Breakup: आसिम-हिमांशी ने डिलीट की एक दूसरे की तस्वीरें, ब्रेकअप को लेकर उठे सवाल

    Asim Riaz Himanshi Khurana Breakup बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुए आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही है। ताजा अपडेट से पता चला है कि इन दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 04 May 2023 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    Asim Riaz Himanshi Khurana Breakup, Asim, Himanshi

    नई दिल्ली, जेएनएन। Asim Riaz Himanshi Khurana Breakup: बिग बॉस 13 में अपने लव एंगल से सुर्खियां बटोरने वाले आसिम रियाज और हिमांशी खुराना को लेकर एक बड़ी खबर आमने आ रही है। ताजा अपडेट के अनुसार दोनों के बीच रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा और इन्होंने एक दूसरे के साथ 4 साल के रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप कर लिया है। इस तरह से बिग बॉस में शुरू हुई एक और प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमांशी-आसिम का हुआ ब्रेकअप

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आसिम और हिमांशी एक दूसरे से अलग हो गए हैं और दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनफॉलो कर दिया है। तक कि अपनी-अपनी वॉल से कपल वाली सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दी है। इतना ही नहीं, इस कपल ने एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ क्रिप्टिव पोस्ट शेयर किए, जो उनके ब्रेक-अप की ओर इशारा कर रहे थे।

    एक-दूसरे को किया अनफॉलो

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आसिम और हिमांशी ने अपने फैंस को पोस्ट से भ्रमित किया हो। इससे पहले भी दोनों ने अपने ब्रेकअप को लेकर काफी हिंट दिए थे, लेकिन सोशल मीडिया पर कभी भी एक-दूसरे को अनफॉलो नहीं किया। सो इस बार वो भी हो गया। इस दोनों के ही फैंस इससे काफी हैरान है, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ये अचानक क्या हो गया, अभी तक तो सब ठीक चल रहा था।  

    फैंस हुए हैरान

    हाल ही में, हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, हिमांशी खुराना ने अपने रिश्ते और इसे अगले स्टेज पर ले जाने की योजना के बारे में बात की। “पहले लोगों को हमारे रिश्ते पर शक था, अब लोग ये सब बोल रहे हैं। हमें कोई जल्दी नहीं है। अभी हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और एक-दूसरे के लिए मौजूद हैं। हमरी समुदाय और धर्म अलग हैं। हमारे परिवार हमारे लिए खुश हैं, लेकिन इस रिश्ते को अभी और समय देने की जरूरत है।"