Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arti Singh Wedding: बिल्ली ने बजाई आरती सिंह के शादी के आउटफिट की बैंड, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 12:38 PM (IST)

    Arti Singh और बिजनेसमैन दीपक चौहान की शादी के फंक्शन जोरों-शोरो से चल रहे हैं। हल्दी से लेकर मेहंदी सेरेमनी और संगीत के फंक्शन की अब तक कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि आरती की शादी से पहले बिल्ली ने उनके वेडिंग आउटफिट को पूरा खराब कर दिया जिसकी जानकारी खुद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने शेयर की।

    Hero Image
    बिल्ली ने बजाई आरती सिंह के वेडिंग आउटफिट की बैंड/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी को बस अब एक दिन बाकी है, ऐसे में जोरों शोरो से दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की लाडली सिस्टर अपनी शादी के फंक्शन से जुड़ी हर खुशी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने हल्दी के मौके पर प्रशंसकों के साथ कई फोटोज शेयर की, इसके अलावा गोविंदा की भांजी के संगीत की भी कई वीडियोज सामने आई। हालांकि, इस बीच ही आरती ने बताया कि कैसे एक बिल्ली ने उनके वेडिंग आउटफिट में से एक कपड़े की हालत बुरी कर दी।

    आरती के वेडिंग आउटफिट पर बैठ गयी बिल्ली

    सोशल मीडिया पर लगातार अपनी शादी के फंक्शन की झलकियां दिखाने वाली आरती सिंह ने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में आरती सिंह के टेबल पर एक येलो रंग का सूट एंड सलवार पड़ा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: 'काश आज वो यहां पर...', गोविंदा नहीं Arti Singh के संगीत में लोगों को खली इस खास शख्स की कमी

    उनके इस आउटफिट को इस्तेमाल करने से पहले ही बिल्ली ने उन कपड़ों पर बैठकर उसकी पूरी प्रेस खराब कर दी। आरती ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे कपड़ों पर बैठकर कपड़े खराब कर रही है महारानी"।

    इस तारीख को आरती सिंह लेंगी सात फेरे

    आरती सिंह के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत बैचलर पार्टी में हुई थी, जिसमें रागिनी खन्ना से लेकर भाभी कश्मीरा शाह और उनके करीबी दोस्तों ने मिलकर खूब धमाल मचाया। इसके बाद उनका हल्दी का फंक्शन हुआ, जिसमें पिंक और येलो लहंगे में आरती जबरदस्त लगीं।

    बीते दिन उनकी मेहंदी का कार्यक्रम हुआ और उनके हाथों में दीपक चौहान के नाम की मेहंदी लगी और रात को संगीत का कार्यक्रम हुआ, जिसको पारस छाबड़ा से लेकर अंकिता लोखंडे, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, विशाल आदित्य सिंह, माहिरा शर्मा सहित कई सितारों ने अटेंड किया। आपको बता दें कि आरती सिंह और दीपक चौहान 25 अप्रैल को सात-फेरे लेंगे।

    यह भी पढ़ें: हल्दी के बाद Arti Singh ने हाथों में रचाई पिया के नाम की मेहंदी, होने वाली दुल्हनिया के लुक ने खींचा ध्यान