Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले Arti Singh ने होने वाले पति पर तानी 'बंदूक'! माता की चौकी से एक्ट्रेस ने दिखाईं झलकियां

    Arti Singh जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एक्ट्रेस बिजनेसमैन दीपक चौहान (Arti Singh Husband) के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। शादी से पहले आरती के घर पर माता की चौकी रखवाई गई। आरती ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने होने वाले पति के साथ नजर आ रही हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 16 Apr 2024 01:05 PM (IST)
    Hero Image
    आरती सिंह ने शादी से पहले रखी माता की चौकी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Arti Singh Wedding: छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री आरती सिंह 39 साल की उम्र में शादी रचाने जा रही हैं। इसी साल अभिनेत्री ने अपने होने वाले पति दीपक चौहान (Dipak Chauhan) के साथ सगाई की थी और अब गोविंदा (Govinda) की भांजी 9 दिन में दीपक के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरती सिंह की शादी की खबरें कुछ समय से हेडलाइंस में बनी हुई हैं। फिर फरवरी में खुद होने वाले पति दीपक के साथ तस्वीर शेयर कर आरती ने कन्फर्म कर दिया था कि वह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 25 अप्रैल को आरती और दीपक की शादी है।

    शादी से पहले आरती के घर पर हुई माता की चौकी

    गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह ने शादी से पहले घर पर माता की चौकी रखवाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। आरती ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर माता की चौकी से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।

    Arti Singh

    Arti Singh

    एक वीडियो में आरती ने माता की चौकी की झलक दिखाई है। एक तस्वीर में वह सेल्फी लेते हुए नजर आईं। इस दौरान होने वाली दुल्हन आरती ने लाल रंग का सूट पहना था, जिसे गोल्डन और रेड दुपट्टे से पेयर किया था। मिनिमल मेकअप में आरती खूबसूरत लग रही थीं और उनके चेहरे पर ब्राइडल ग्लो दिख रहा था।

    यह भी पढ़ें- 39 साल की एक्ट्रेस शादी से पहले 'होने वाले पति' की बाहों में हुईं रोमांटिक, इस दिन लेंगी सात फेरे

    आरती ने होने वाले पति पर तानी बंदूक

    आरती सिंह ने एक और तस्वीर को रीशेयर किया है, जो उनके होने वाले पति ने शेयर की है। फोटो में आरती और दीपक मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। आरती ने दीपक की ओर से हाथ से बंदूक चलाने वाला इशारा किया। उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

    Arti Singh Dipak Chauhan

    बता दें कि आरती मायका सीरियल से पॉपुलर हुई थीं। वह गृहस्थी, परिचय, एनकाउंटर, ससुराल सिमर का, वारिस, उड़ान, बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- बहन Arti Singh की शादी को Krushna Abhishek ने किया कन्फर्म, बताया पहला कार्ड किसको भेजेंगे ?