Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV Actors Played Older Characters: टीआरपी के कारण इन सितारों ने दी कुर्बानी, भरी जवानी में बन गए बूढ़े

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 10:54 AM (IST)

    TV Actors Played Older Characters टीवी एक्टर्स अपने शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 बनाने के लिए पूरी जद्दोजहत करते हैं। टीवी इंडस्ट्री में कई एक्टर्स तो ऐसे हैं जिन्होंने अपने शो की टीआरपी बढाने के लिए भरी जवानी में बूढ़े आदमी का किरदार भी निभा लिया।

    Hero Image
    these young tv actors played old age character in their shows. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी की दुनिया में बदलाव होते रहते हैं। हर शो के साथ एक नया चेहरा टीवी पर देखने को मिल रहा है। लेकिन टीवी इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो सालों से छोटे परदे पर राज कर रहे हैं। टेलीविजन पर एक्टर्स हर तरह के किरदार निभाते हैं। कई एक्टर्स तो ऐसे हैं जिन्होंने परदे पर टीआरपी के चक्कर में अपनी उम्र से न सिर्फ बड़े बल्कि बूढ़े का किरदार तक निभाना पडा। स्क्रिप्ट की डीमांड के आगे इन सितारों ने अपनी एज के साथ भी समझौता कर लिया। आज हम आपको उन्हीं स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही परदे पर बूढ़े का किरदार निभाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन बिजलानी

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्टर अर्जुन बिजलानी का है। टीवी एक्टर अर्जुन की उम्र केवल 39 वर्ष की है। लेकिन एकता कपूर के शो 'नागिन' के लिए अर्जुन ने न सिर्फ मुख्य भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने ऋतिक के किरदार के लिए अपना पूरा लुक बदल लिया। उन्होंने अपनी उम्र से सीधा दोगुना बुजुर्ग आदमी का किरदार निभाया।

    करण सिंह ग्रोवर

    करण सिंह ग्रोवर एक समय पर टीवी की दुनिया के हार्ट थ्रोब थे। जिनके सिक्स पैक एब्स और लुक को देखकर लडकियां उन पर मर मिटती थी। लेकिन लम्बे समय तक टीवी की दुनिया से दूर करण सिंह ग्रोवर जब एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में लौटे तो उन्होंने परदे पर ग्रे और ब्लैक हेयर के साथ मिस्टर बजाज का किरदार निभाया।

    आशीष चौधरी

    फिल्म 'धमाल' में अपने किरदार से सबको दीवाना बना चुके एक्टर आशीष चौधरी ने भी सीरियल 'बेहद 2' के लिए बूढ़े का किरदार निभाया था। इस शो में आशीष विद्यार्थी ने दो जवान बच्चों के पिता का किरदार निभाकर सबको हैरान कर दिया। अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए आशीष विद्यार्थी ने अपने बालों को सफेद करवा लिया था।

    रोनित रॉय

    रोनित रॉय ने टेलीविजन के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू से लेकर कसौटी जिंदगी की तक में रोनित रॉय ने बहुत ही कम उम्र में एक बूढ़े का किरदार निभाया था। करण सिंह ग्रोवर से पहले रोनित रॉय कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज बन चुके हैं, जोकि दो बच्चों के पिता थे।

    नकुल मेहता

    नकुल मेहता को टीवी का ऋतिक रोशन कहा जाता है। उन्होंने सीरियल 'इश्कबाज' से अपनी ऑडियंस का दिल जीत था। लेकिन एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीजन 2 में नकुल मेहता ने अपनी उम्र से बड़े आदमी का किरदार निभाने के लिए हामी भरी। इस शो में कई सालों के बाद उनकी और दिशा परमार की जोड़ी परदे पर दिखाई दे रहे हैं।