Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना पूरन सिंह का घर पर उनके पति उड़ाते हैं मजाक, अपने से 7 साल छोटे परमीत सेठी से शादी करने पर ये हुआ एक्ट्रेस का हाल

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 07:10 AM (IST)

    अपने से उम्र में छोटे व्यक्ति से शादी करने को लेकर अर्चना ने बताया कि जब उन्होंने परमीत से शादी करने का फैसला किया तो उनकी फैमिली को इस बात से आपत्ति थी और उन्होंने दोनों को इस फैसले पर फिर से सोचने के लिए कहा।

    Hero Image
    Archana Puran Singh on marrying 7 year younger Parmeet Sethi, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अर्चना पूरन सिंह लंबे समय से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक्टिव हैं। इन दिनों वे ‘कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रही है। जहां कपिल के जोक्स के साथ उनकी भयंकर हंसी भी लोगों का ध्यान खींचती है। शो में अर्चना दूसरे के जोक्स पर ठहाके लगाते हुए नजर आती हैं, लेकिन घर पर उनकी स्थिति एकदम उलट है, क्योकि रियल लाइफ में अर्चना से काफी छोटे उनके पति परमीत सेठी उनका मजाक उड़ाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना पूरन सिंह ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने से 7 साल छोटे परमात से शादी करने और उनके साथ अपने बॉन्डिंग पर बात की और कहा, "टीवी पर आप मुझे दूसरे के जोक्स पर हंसते हुए देखते हैं, लेकिन घर पर, मैं जोकर हूं और मेरे पति और बेटे मेरे चुटकुलों पर हंसते हैं।" अपने से उम्र में छोटे व्यक्ति से शादी करने को लेकर अर्चना ने बताया कि जब उन्होंने परमीत से शादी करने का फैसला किया, तो उनकी फैमिली को इस बात से आपत्ति थी और उन्होंने दोनों को इस फैसले पर फिर से सोचने के लिए कहा, लेकिन अर्चना और परमीत एक- दूसरे के प्यार में इतने डूब चुके थे कि उन्हें उम्र की परवाह ही नहीं थी। अर्चना और परमीत की शादी को 30 साल हो गए हैं और दोनों ही अपनी शादी में खुशहाल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Parmeet Sethi (@iamparmeetsethi)

    अर्चना ने कहा, "1992 में परमीत से शादी करने से पहले हम चार साल तक रिलेशनशिप में थे और हालांकि हमने उम्र के फासले पर चर्चा की, लेकिन हमें कभी नहीं लगा कि हमें इस वजह से एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहिए। जब हमने अंत में इसके बारे में सोचा, तो हमने महसूस किया कि हम एक-दूसरे से इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि उम्र के अंतर के बारे में सोचते ही नहीं। हालांकि, हमारे परिवारों को आपत्ति थी और मेरे परिवार ने मुझे किसी छोटे व्यक्ति से शादी करने के बारे में दो बार सोचने के लिए भी कहा था। मेरे मन में कभी कोई संदेह नहीं था, और आज, 30 साल और दो बेटों के बाद, हम अभी भी एक ऐसे कपल हैं जिन्होंने कभी भी उम्र के अंतर पर ध्यान दिए बिना जीवन के उतार-चढ़ाव का एक साथ सामना किया है। ”

    बता दें कि ‘कपिल शर्मा शो’ जून में बंद होने जा रहा है, लेकिन अर्चना पूरन सिंह नए शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ के साथ एक फिर नजर आएंगी। इस बार उनके साथ शेखर सुमन भी होंगे।