Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mannara Chopra के घर चाय पीने पहुंचे अनुराग डोभाल, एक्ट्रेस ने सरेआम कर दी बाबू भैया की बेइज्जती!

    बिग बॉस खत्म होने के बाद लगभग सभी कंटेस्टेंट्स ने रियूनियन किया। अभिषेक कुमार से लेकर अंकिता लोखंडे तक कई सेलेब्स ने बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स के लिए पार्टी रखी। इन सब में बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल कहीं नजर नहीं आए। बिग बॉस 17 को लेकर अनुराग डोभाल शुरुआत से नाराज रहे। ऐसे में बाहर होने के बाद कंटेस्टेंट्स से भी उन्होंने दूरी बनाई।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 18 Mar 2024 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    चाय पीने मनारा चोपड़ा के घर पहुंचे अनुराग डोभाल, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स अपने रियूनियन को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इनमें टॉप कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे सबसे ज्यादा ध्यान खींचते हैं। अब हाल ही में मनारा चोपड़ा से मिलने उनके घर अनुराग डोभाल पहुंचे, लेकिन एक्ट्रेस ने तो उनकी बेइज्जती कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 17 के घर में मनारा चोपड़ा और अनुराग डोभाल के बीच शुरुआत में अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी, लेकिन बाद में ये फ्रेंडशिप टूट गई। वहीं, अब बाबू भैया एक्ट्रेस से मिलने पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- 'बदल गए दिन, बदल गए जज्बात', अंकिता लोखंडे-मनारा चोपड़ा ने एक साथ की पार्टी, याराना देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

    मनारा से मिलने पहुंचे अनुराग

    बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे से मुलाकात की, लेकिन अनुराग डोभाल इन सब से कहीं दूर ही नजर आए। वहीं, अब शो खत्म होने के बाद वो पहली बार मनारा चोपड़ा से मिलने उनके घर पहुंचे। अनुराग डोभाल के साथ उनकी एक दोस्त भी नजर आईं। दोनों ने मनारा चोपड़ा को फोन लगाया और कहा कि वो उनसे मिलने उनके घर पर आ रहे हैं।

    मनारा को चिढ़ाना पड़ा भारी

    अनुराग डोभाल की बात सुनकर मनारा चोपड़ा थोड़ा हैरान हो गईं। अनुराग ने उनसे कहा कि वो खाना बनाकर रखे, क्योंकि उन्हें जोरों की भूख लगी हुई है। इस पर मनारा ने फोन पर ही कहा कि वो खाना बनाना अब भूल चुकी हैं। मनारा का वायरल चाय वाले वीडियो का जिक्र करते हुए अनुराग डोभाल ने कहा कि अब तो तू सिर्फ चाय बनाती है।

    चाय मांगने पर मिले लात- घूसे

    मनारा ने जवाब दिया कि अब वो चाय बनाना भी भूल गईं। इस पर अनुराग ने उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया और कहा आपको चाय पीने है। इतना सुनते ही मनारा ने थोड़ा गुस्सा होते हुए कहा, आपको थप्पड़ खाना है, आपको मुक्का खाना है, आपको लात खाना है। इतने सुनने के बाद अनुराग ने कहा कि इंटरनेट पर नई लड़ाई शुरू करनी है क्या। जवाब में मनारा कहती हैं मैं इन सबसे बहुत दूर हूं।

    यह भी पढ़ें-Elvish Yadav: मुनव्वर फारुकी ने एल्विश यादव के जेल जाने पर किया रिएक्ट, जानें- क्या बोले 'बिग बॉस 17' विनर ?

    महीनों बाद हुई मुलाकात

    मनारा चोपड़ा के साथ बात करने के कुछ देर बाद रिकॉर्डिंग करते हुए अनुराग डोभाल उनके घर पहुंच जाते हैं। अनुराग को अपने सामने देखकर मनारा चौंक जाती हैं और दोनों एक- दूसरे को गले लगा लेते हैं। वीडियो में आगे अनुराग कहते हैं कि बिग बॉस के बाद ये उनकी पहली मुलाकात है।