Anupamaa में समर और नंदिनी की हुई सगाई लेकिन अनुपमा और काव्या के बीच जानें क्यों होती रही बहस
अनुपमा में रूपाली गांगुली मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे की अहम भूमिका हैl शो में रूपाली गांगुली अनुपमा की भूमिका निभा रही हैl वहीं काव्या की भूमिका मे ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl अनुपमा के हालिया एपिसोड में अनुपमा के कहने पर लीला समर और नंदिनी को आशीर्वाद देती हैंl दोनों की खुशी देखने लायक होती हैl दोनों इसे साथ में मनाते हैंl वनराज जिन्हें समर और नंदिनी के रिश्ते से आपत्ति थी, वह भी जोड़े को आशीर्वाद देते हैंl अनुपमा काव्या से निवेदन करते हैं कि वह भी ऐसा करेंl हालांकि काव्या नाराज हो जाती हैं और शिकायत करती हैं कि सभी ने अपना निर्णय बदल दिया हैl बापूजी और लीला काव्या से कहते हैं कि ऐसे खुशी के अवसर पर उन्हें इसे खराब नहीं करना चाहिएl इसके बावजूद काव्या रुकती नहीं हैl
काव्या कहती है कि परिवार ने उन्हें स्वीकार नहीं किया हैl हालांकि परिवार ने नंदनी को स्वीकार कर लिया हैl भले ही वह मां नहीं बन सकतीl इसपर बापू जी कहते है कि सभी काव्या को अपनाने के लिए तैयार हैं लेकिन उनका बर्ताव और एटीट्यूड बड़ी समस्या बना हुआ हैl इसपर काव्या कुछ कहे, इसके पहले वनराज उन्हें रोक देते हैं और जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए कहते हैंl इसके बाद सभी लोग खुशी में डूब जाते हैंl
View this post on Instagram
अनुपमा काव्या को केक खिलाने का प्रयास करती हैंl इसपर काव्या इसके लिए मना कर देती हैं और अनुपमा को चिढ़ाते हैं कि उन्होंने वनराज से पैसे मांग कर केक खरीदा हैंl इसपर अनुपमा कहती है कि केक इसलिए मंगाया गया है ताकि समर खुश रहे। काव्या और अनुपमा में तू तू-मैं मैं चलती रहती हैl अनुपमा में रूपाली गांगुली, मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे की अहम भूमिका हैl
View this post on Instagram
शो में रूपाली गांगुली अनुपमा की भूमिका निभा रही हैl वहीं काव्या की भूमिका में मदालसा शर्मा नजर आती हैl वनराज की भूमिका सुधांशु पांडे निभा रहे हैंl यह शो काफी पसंद किया जाता हैl यह टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है। हाल ही में शो में वनराज ने अनुपमा को तलाक देकर काव्या से शादी की हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।