Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupama Updates: अनुपमा ने काव्या को जमकर सुनाई खरी-खोटी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jun 2021 05:44 PM (IST)

    Anupama Updates काव्या अनुपमा को बुलाती है और उन्हें उनका पति वापिस नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती हैं। हालांकि अनुपमा रोजमर्रा की परेशानियों से तंग आ जाती हैl जब काव्या उनके बेटे को थप्पड़ मारने वाली होती हैl

    Hero Image
    अनुपमा काव्या का हाथ पकड़ लेती हैं और कहती हैं कि वह उन्हें पीट देंगीl

    नई दिल्ली, जेएनएनl अनुपमा में रूपाली गांगुली ने काव्या उर्फ मदालसा शर्मा को खरी-खोटी सुनाई हैl इसके  बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्वीट की बाढ़ आ गई हैl अनुपमा के हालिया एपिसोड के माध्यम से रूपाली गांगुली एक बार फिर चर्चा में हैl वह काव्या की भूमिका निभा रही मदालसा शर्मा को जमकर खरी-खोटी सुना रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल काव्या ने अनुपमा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके पति वनराज को कहीं छुपा दिया हैl इसके बाद अनुपमा के कई शानदार डायलॉग सुनाती हैंl इसके चलते उनके प्रशंसक काफी खुश हो गए हैंl कई दिनों के कन्फ्यूजन के बाद काव्या और वनराज ने शादी करने मन बना लिया हैl हालांकि शादी के दिन वह गायब हो जाते हैंl काव्या अनुपमा और उनके परिवार पर शक करती हैl

    काव्या अनुपमा को बुलाती है और उन्हें उनका पति वापिस नहीं मिला तो पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती हैं। हालांकि अनुपमा रोजमर्रा की परेशानियों से तंग आ जाती हैl जब काव्या उनके बेटे को थप्पड़ मारने वाली होती हैl तभी अनुपमा उनका हाथ पकड़ लेती हैं और कहती हैं कि वह उन्हें पीट देंगीl

    यह हाई इंटेंसिटी ड्रामा अनुपमा के प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा हैl एक फैन ने लिखा है, 'मुझे दुख हुआl अनुपमा को काव्या के कान के नीचे सितार बजाना थाl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'वनराज ने काव्या से शादी कर ली हैl अब वह अनुपमा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेगाl' अनुपमा काफी लोकप्रिय शो हैl यह दर्शकों को काफी पसंद आता हैl इस शो में वनराज की भूमिका सुधांशु पांडे निभा रहे हैंl वहीं अनुपमा की भूमिका रूपाली गांगुली निभा रही हैl रूपाली गांगुली ने शो से कमबैक किया है।

    रुपाली गांगुली टीवी कलाकार हैl उन्होंने कई शो में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl अनुपमा की लोकप्रियता चरम पर हैl यह सही अक्सर टीआरपी में नंबर 1 पर बना रहता हैl