Anupamaa Update: अब 'अनुपमा' से नाराज हुईं 'मालविका', छोड़ा 'अनुज कपाड़िया' का घर
Anupamaa Update काव्या को एक बार फिर जलन होती है क्योंकि वनराज अनुपमा और मालविका के साथ घिरे हुए हैं और वह काम पर भी इनसे घिरे हुए होंगेl इसपर वनराज अनुपमा से कहते हैं कि वह अपने काम पर ध्यान देंl

नई दिल्ली, जेएनएनl Anupamaa Update: अनुपमा शो में नया अपडेट आया हैl अनुज कपाड़िया का घर छोड़कर मालविका चली गई हैl दरअसल इसके पहले मालविका और अनुज साथ रह रहे थे और काफी अच्छा समय एक-दूसरे के साथ बिता रहे थेl अब इसके बाद अनुपमा ने यह निर्णय लिया कि वह दोनों को अकेला छोड़कर जाएंगी ताकि दोनों आराम से बात कर सकेl शो में मालविका सभी के लिए खाना बनाती है, तब अनुपमा किचन छोड़कर लिविंग रूम में आती हैं और अपने जीवन के आगे के बारे में सोचने लगती हैंl
अनुज अनुपमा की सराहना करते हैं
अनुज अनुपमा को चाय लाकर देते है, बाद में वह अनुपमा की सराहना करते हैंl वह कहते है कि अनुपमा एकमात्र अकेली है जो सब कुछ एक साथ मैनेज कर सकती हैंl वहीं लीला काव्या से अपने ऊपर ध्यान देने के लिए कहती हैं ताकि वह सफल हो सकेंl वहीं वनराज काव्या से वह अपने काम पर ध्यान देंl मालविका ने निर्णय लिया है कि वह अनुज कपाड़िया के ऑफिस से काम करेंगीl
View this post on Instagram
काव्या को जलन होती है कि वनराज अनुपमा और मालविका के साथ घिरे हुए हैं
काव्या को एक बार फिर जलन होती है क्योंकि वनराज अनुपमा और मालविका के साथ घिरे हुए हैं और वह काम पर भी इनसे घिरे हुए होंगेl इसपर वनराज अनुपमा से कहते हैं कि वह अपने काम पर ध्यान दें ना कि अपना समय व्यर्थ की बातों को सोचकर खर्च करेंl काव्या इसके बाद भड़क जाती है और वनराज से कहती हैं कि वह काफी पढ़ी-लिखी हैं और वह एक सामान्य कैफे में काम कर अपनी प्रतिभा व्यर्थ नहीं करना चाहतीl काव्या पारितोष को भड़काने का प्रयास करती हैl वह कहती है कि उन्हें कैफे भीख में मिली है, जबकि उन्होंने इसे कमाया नहीं हैl इसपर पारितोष काव्या को पलटकर जवाब देते हैंl जबकि समर और किंजल कैफे में काम कर खुश हैl
View this post on Instagram
अनुज से अनुपमा की सराहना सुन मालविका हो जाती है नाराज
अनुज जब अनुपमा की सराहना करते हैं, तब मालविका नाराज हो जाती हैl अनुज मालविका को शांत करने का प्रयास करते हैं लेकिन यह काम नहीं करताl इसके बाद मालविका घर छोड़कर चली जाती हैl अनुपमा और अनुज उन्हें ढूंढने का प्रयास करती हैं। अनुपमा शो में रूपाली गांगुली, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना की अहम भूमिका हैl यह शो काफी पसंद किया जाता हैl यह शो अक्सर टीआरपी में नंबर वन रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।