Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Anupama Spoiler Alert: अपने बर्थडे पर अनुज की दुल्हनिया बनेगी अनुपमा! या वनराज रचेगा कोई नई साजिश?

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 11:13 AM (IST)

    सवाल यह है कि क्या सबकुछ जानकर वनराज चुप बैठेगा? या बीच में आकर सब कुछ खराब कर देगा? अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि वनराज ने कसम खाई है कि वह अनुज और अनुपमा की जिंदगी बर्बाद कर देगा।

    Hero Image
    Image Source: Anupamaa Fan page on Social media

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल में से एक 'अनुपमा' में बहुत जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। पिछले काफी समय से अनुज और अनुपमा के शादी की बाट जोह रहे दर्शकों को अखिरकार गुड न्यूज मिलने वाली है। शो के नए प्रोमो से दर्शकों को इसका अंदाजा हो गया है कि जल्द ही वो अनुज को हां कहने वाली हैं। पर अनुपमा डरी हुई है, पहली शादी में एक्स हसबैंड वनराज से मिला घोखा वो भुला नहीं पा रही है। इसी बारे में उसने बापू जी से भी बात की और अपना डर सांझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एपिसोड में हमने देखा कि अनुज, अनुपमा को पत्तों की बनी हुईं रिंग देकर प्रपोज करता है। अनुपमा इसके बार में गंभीरता से सोचने लगती है। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले वो बापू जी के साथ अपना डर शेयर करती है। बापूजी उसे आगे बढ़ने के लिए कहते हैं। वो कहते हैं कि इस बार अपने बर्थडे को गुड़ बना दो। दूसरी तरफ अनुज और बच्चे मिलकर अनुपमा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

    वैसे तो हमेशा अनुपमा के बर्थडे पर कोई न कोई ड्रामा होता ही है। ऐसे में उसे इस बात की चिंता है कि कहीं इस बार भी कुछ गड़बड़ ना हो जाए। पिछली बार बर्थडे था अनुपमा का और वनराज ने केक काव्या की प्रमोशन के लिए काटा था जिसके देख उसका दिल टूट गया। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्या नया ड्रामा होने वाल है।

    सवाल ये है कि क्या सबकुछ जानकर वनराज चुप बैठेगा? या बीच में आकर सब कुछ खराब कर देगा? अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि वनराज ने कसम खाई है कि वह अनुज के लिए कपाड़िया खानदान के बिजनेस के हर रास्ते बंद कर देगा। वनराज ने ठान ली है कि वह अनुज कपाड़िया को बर्बाद करके ही दम लेगा। ऐसे में क्या अब वो अनुज कपाड़िया की निजी जिंदगी में भी दखल देने वाला है?