Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Anupamaa की रुपाली गांगुली ने की 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के तीसरे सीजन की मांग, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 04:47 PM (IST)

    रुपाली गांगुली ने इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा सभी लोग चाह रहे है कि साराभाई वर्सेस साराभाई शो का तीसरा सीजन आएl शो को हुए 17 वर्ष हो गए हैl इसके बाद भी हम सभी साथ आए थे और फोटो खींचा रहे थेl

    Hero Image
    रुपाली गांगुली ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' शो के तीसरे सीजन की मांग की हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl अनुपमा शो की रुपाली गांगुली ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' शो के तीसरे सीजन की मांग की हैl हाल ही में शो से जुड़े कलाकारों ने फिर साथ आकर शानदार अंदाज में पार्टी की हैl सभी ने शो के लेखक आतिश कपाड़िया के घर भेंट की थीl इसके बाद इस प्रकार की अफवाहें तेज हो गई थी कि क्या अब एक बार फिर इस शो का नया सीजन शूट होने जा रहा हैl हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई हैl वहीं अनुपमा शो की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी इस शो को नए अंदाज में लाने की मांग की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में रुपाली गांगुली ने ई टाइम्स से बात की हैl इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'सभी लोग चाह रहे है कि 'साराभाई वर्सेस साराभाई' शो का तीसरा सीजन आएl हालांकि सभी लोग बहुत व्यस्त हैl शो को हुए 17 वर्ष हो गए हैl इसके बाद भी हम सभी साथ आए थे और फोटो खींचा रहे थेl यह बड़ी बात हैl ऐसे शो बहुत कम लोगों के जिंदगी में आते हैl हम आज भी सेट की तरह की मस्ती करते हैl' रुपाली गांगुली ने यह भी कहा कि आज भी जब सभी की मुलाकात होती है तब वे अपनी शो की भूमिका में ही होते हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Rups (@rupaliganguly)

    इस बारे में बताते हुए रुपाली गांगुली ने कहा, 'हर कोई अपनी भूमिका में होता हैl एक बार रत्ना पाठक शाह जी व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं कर रही थीl उन्हें डर था कि हम उन्हें गुड मॉर्निंग मैसेज भेजेंगेl हमने उन्हें समझया कि हम ऐसा नहीं करेंगे और इसके बाद उन्होंने इसे डाउनलोड कियाl हम जब भी चैट करते है हम अपनी भूमिका में ही होते हैl मैं हमेशा से तीसरे सीजन की पक्षधर रही हूं और मुझे लगता हैl इसे बनाया जाएगाl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Rups (@rupaliganguly)

    रुपाली ने यह भी कहा कि इस बार का रियूनियन बहुत समय बाद हुआ हैl इस बारे में बताते हुए रुपाली ने कहा कि वह पिछले 6 महीने से शो की रियूनियन प्लानिंग कर रही थीl जोकि अब जाकर हुई हैl रुपाली गांगुली शो अनुपमा में अहम भूमिका निभाती हैl