Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa के फैंस के लिए बुरी खबर, सीरियल में लीड रोल निभाने वाली इस एक्ट्रेस का हुआ निधन

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 09:05 AM (IST)

    Anupamaa Mother Madhavi Gogate Passes Away अनुपमा की मां का करिदार निभाने वाली माधवी गोगटे का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं जिसके बाद उन्होंने रविवार 21 नवंबर को मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।

    Hero Image
    Image Source: Rupali Ganguly Social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी सीरियल अनुपमा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। शो का एक लीड एक्टर इस दुनिया को छोड़कर चला गया। खबर है कि पहले अनुपमा की मां का करिदार निभाने वाली माधवी गोगटे का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं जिसके बाद उन्होंने रविवार 21 नवंबर को मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    58 साल की माधवी के लिए रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर मेसेज पोस्ट करके उनको श्रद्धांजलि दी। वहीं उनकी दोस्त नीलू कोहली ने भी माधवी के लिए इमोशनल मेसेज शेयर किया है। ऐसी भी खबरें थीं कि दिग्गज अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह इससे उबर नहीं पा रहीं  थीं। उनकी हालत बिगड़ती गई और दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस ली।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के बाद माधवी की हालत गंभीर थी। रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, बहुत कुछ अनकहा रह गया... सद्गति माधवीजी। माधवी ने अनुपमा सीरियल में पहले अनुपमा की मां का रोल निभाया था। बाद में उनकी जगह सविता प्रभुने को ले लिया गया।

    माधवी की दोस्त नीलू कोहली ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, माधवी गोगटे मेरी प्यारी दोस्ती नहीं... मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम हमें छोड़कर चली गई। दिल टूट गया है, तुम्हारी अभी जाने की उम्र नहीं थी। Damn Covid। काश जब तुमने मेरे मेसेज का जवाब नहीं दिया तो मैंने फोन उठाकर तुमसे बात कर ली होती। अब बस मैं पछता ही सकती हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nilu Kohli (@nilukohli)

    बता दें कि माधवी ने एकता कपूर के सीरियल कहीं तो होगा में सूजल की मां का किरदार निभाया था, जिसके चलते उन्हें लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने 'वह कोई अपना सा, कहीं तो होगा, ऐसा कभी सोचा ना था जैसे सीरियल्स में काम किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner