Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनस्क्रीन पत्नी संग ऐसा है रुशाद राणा का रिश्ता, बोले- 'मैंने लाइफटाइम के लिए एक दोस्त बनाया है'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 10:44 PM (IST)

    हाल ही में काव्या के पति अनिरुद्ध गांधी की दोबारा एंट्री हुई है। रुशाद की एंट्री से लगता है शो में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। हाल ही में रुशाद राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी के साथ उनके बॉन्ड के बारे में बताया है।

    Hero Image
    रुशाद राणा, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे का सबसे चर्चित टेलीविजन शो 'अनुपमां' शुरुआत से ही टीआरपी में टॉप पर रहा है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में शो में काव्या (मदालसा शर्मा) के पति अनिरुद्ध गांधी (रुशाद राणा) की दोबारा एंट्री हुई है। रुशाद की एंट्री से लगता है कि शो में जल्दी ही एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अब हाल ही में रुशाद राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी के साथ उनके बॉन्ड के बारे में बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में रुशाद राणा ने पिंकविला के साथ हुई बातचीत में अपनी और मदालसा की बॉन्डिंग के बारे में बताया है। रुशाद ने बताया कि, 'मदालसा शर्मा पहली इंसान थीं, जिससे मैं अनुपमा के सेट पर मिला था। मुझे याद है कि उसने बहुत ही अच्छे तरीके से खुद का इंट्रो दिया था और मुझसे कहा था कि वह वही है जो काव्या का किरदार निभा रही है। मुझे शो में उसके साथ जोड़ा गया है। वो एक शानदार एक्टर है। सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, ऑफ-स्क्रीन भी काफी अच्छी है।'

    उन्होंने आगे कहा, 'ऑफ-स्क्रीन हम सेट पर बहुत मस्ती करते हैं। हम अच्छे दोस्तों की तरह हैं। कई बार दोनों के अपनी लाइफ और काम को लेकर बातें की हैं। मैं उनके साथ बहुत सी चीजें साझा करता हूं। मैं अनुपमा के लिए बहुत ही कम शूटिंग करता हूं, लेकिन जब भी मैं करता हूं, तो हम हमेशा एक साथ तस्वीरें क्लिक करते हैं और रील्स बनाते हैं। मुझे लगता है कि मैंने लाइफ भर के लिए एक दोस्त बनाया है।'

    आगे मदालसा की तारीफ करते हुए रुशाद राणा ने ये भी कहा कि वो एक बहुत ही अच्छी इंसान हैं और शो के सेट पर हमेशा ही खुशनुमा माहौल बनाकर रखती हैं। इसके अलावा रुशाद ने ये भी बताया कि वो सुधांशु पांडे के साथ मिलकर अक्सर मदालसा की टांग खिंचाई भी करते रहते हैं। बता दें कि रुशाद राणा की शो में हाल ही में काव्या (मदालसा शर्मा) के तलाक के दौरान दोबारा एंट्री हुई थी। रुशाद की दोबारा एंट्री के साथ ही लगने लगा था कि शो में एक नया ट्विस्ट आ जाएगा। हालांकि अब तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है। लेकिन हो सकता है कि आने वाले दिनों में रुशाद की एक बार फिर एंट्री हों और वो शो में कुछ नए ट्विस्ट्स ले आएं।

    'बारिश बन जाना' के दौरान हिना खान और शाहिर शेख को किया गया था टॉर्चर, देखें वीडियो