Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: 6 महीने में दूसरी बार कोरोना वायरस ने बिगाड़ी पारुल चौधरी की तबीयत, एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरी हालत बहुत खराब है...'

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 14 Apr 2021 03:50 PM (IST)

    कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर के लोगों को एक बार फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है। इस महामारी का बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के भी बहुत से सितारे शिकार हो चुके हैं।

    Hero Image
    टीवी अभिनेत्री पारुल चौधरी, Instagram : parullchaudhry

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर के लोगों को एक बार फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है। इस महामारी का बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के भी बहुत से सितारे शिकार हो चुके हैं। आए दिन किसी न किसी स्टार के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें आती रहती है। इन सबके बीच टीवी की मशहूर अभिनेत्री पारुल चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरान कर देने वाली यह है कि वह दूसरी बार इस महामारी की चपेट में आई हैं। पारुल चौधरी छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल अनुपमा में डॉ. मोना का किरदार निभा चुकी हैं। केवल पारुल ही नहीं उनके माता-पिता और बहन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार पारुल चौधरी ने बताया है उनकी और उनके परिवार की हालत खराब है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by @parullchaudhry

    पारुल चौधरी ने कहा, 'सच कहूं तो इससे पहले मैंने खुद को इतना बीमार कभी महसूस नहीं किया। मुझमें लक्षण थे, बॉडी पेन था, सिर दर्द था लेकिन अब मेरे अंदर और ज्यादा कमजोरी आ रही है और एनर्जी लेवल जीरो है। सूंघने और चखने की शक्ति तो है ही नहीं। इन सबके साथ लूज मोशन भी हो रहे हैं तो मेरी हालत बहुत ज्यादा खराब है। लेकिन मैं घर में ही क्वारंटीन हूं और मेरे साथ मेरी मम्मी, पापा, बहन सब को कोरोना हो गया है। हम सब घर पर ही इलाज करवा रहे हैं और कुछ दोस्त हैं जो थोड़ी बहुत मदद कर रहे हैं।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by @parullchaudhry

    इससे पहले पारुल चौधरी को बीते साल सितंबर में कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया था। इस बारे में उन्होंने कहा 'पहली बार जब मुझे कोरोना हुआ था तब मुझमें कोई लक्षण नहीं थे, वह तो वेब शो के शूट के लिए मैंने टेस्ट करवाया था तो मैं पॉजिटिव निकली थी और पहली बार में मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई थी लेकिन अब जब दोबारा मुझे कोरोना हुआ है तो मेरी हालत बहुत खराब है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क‍ि आपको कोरोना हो चुका है तो दोबारा नहीं होगा। जितना आप भीड़ वाली जगह जायेंगे तो उतना ही रिस्क में होंगे।'

    गौरतलब है कि पारुल चौधरी को टीवी सीरियल अनुपमा से खुद को अलग किए हुए काफी समय हो गया है। वह जल्द ही सीरियल 'अपना टाइम भी आएगा' में एंट्री लेने वाली थीं। इस सीरियल के लिए उन्होंने हाल ही में कई लुक टेस्ट भी करवाए थे। पारुल चौधरी ने कहा है 'मैं अपना टाइम भी आएगा शो की शूटिंग शुरू ही करने वाली थी लेकिन मुझे कोरोना हो गया है तो फ‍िलहाल सब रोक दिया गया है।'