Anupamaa: 40 की उम्र में कमबैक करने पर रुपाली गांगुली ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'ये काफी चैलेंजिंग था'
हाल ही में रुपाली गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि अपने बच्चे की परवरिश के लिए उ्नहोंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था। इसके बाद अब सालों बाद उन्होंने वापसी की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविजन का चर्चित धारावाहिक 'अनुपमां' हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है। इस धारावाहिक में रुपाली गांगुली मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। रुपाली ने इस धारावाहिक के जरिए काफी समय के बाद टेलीविजन पर वापसी की है। हाल ही में अपनी इस वापसी के बारे में रुपाली ने बात की है। उन्होंने बताया है कि इस उम्र में वापसी करना उनके लिए चैलेंजिंग साबित हो सकता था।
हाल ही में रुपाली गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि अपने बच्चे की परवरिश के लिए उ्नहोंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था। इसके बाद अब सालों बाद उन्होंने वापसी की है। 40 पार की उम्र में 26 इंच की कमर करना उनके लिए मुश्किल था। इतने सालों बाद उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला जिससे वो बेहद खुश हैं।
View this post on Instagram
रुपाली ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि, 'मैंने सीरियल 'परवरिश' अपनी प्रेग्नेंसी के चलते छोड़ा था और फिर मैं अपने बच्चे की परवरिश में लग गई। मैंने इसके हर पल को इंजॉय किया है। 40 से ज्यादा की उम्र और 26 इंच की कमर न होने के बाद भी लीड रोल निभाना कई बार काफी चैलेंजिंग हो सकता है। मैं हमेशा उम्मीद करती थी कि ये दर्शकों को पसंद आए। आप किसी शो का भविष्य नहीं तय कर सकते लेकिन मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि ये सब मेरे साथ हो रहा है और मैं बस यही आशा करती हूं कि ये बुलबुला फूटे न।'
रुपाली ने आगे कहा कि, 'मैं खुद को काफी खुशनसीब मानती हूं और 7 साल बाद टीवी पर मिली इस वापसी पर काफी खुश हूं कि मुझे अपने आप को साबित करने का मौका मिला। कुछ लोग मानते थे कि मेरा बस तुक्का लगा है। लेकिन अनुपमा के बाद उन्होंने यह महसूस किया कोई रुपाली गांगुली नाम की एक्ट्रेस है जो अच्छी एक्टिंग करती है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।