Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के ये तीन किरदार क्या आपको भी हैं पसंद, एक ही वीडियो में दिखायी तीनों की झलक

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 07:06 AM (IST)

    अनुपमा एक बेहद पॉवरफुल कैरेक्टर है जिसे रूपाली पसंद करती हैं। रूपाली सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन करती हैं। एक्ट्रेस ने अब एक पोस्ट के जरिए अपने टीवी करियर की तीन किरदारों के बारे में बताया है।

    Hero Image
    Rupali Ganguly in Anupamaa serial. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। स्टार प्लस का टीवी धारावाहिक अनुपमा छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक है। टीवी रेटिंग में भी यह शो अक्सर अव्वल रहता है। शो के कलाकार भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। शो में शीर्षक किरदार रूपाली गांगुली निभाती हैं, जिन्हें इस रोल में काफी पसंद किया जाता है। रूपाली का यह किरदार शो में कई उतार-चढ़ावों से गुजरता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपमा एक बेहद पॉवरफुल कैरेक्टर है, जिसे रूपाली पसंद करती हैं। रूपाली सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन करती हैं। एक्ट्रेस ने अब एक पोस्ट के जरिए अपने टीवी करियर की तीन किरदारों के बारे में बताया है, जो उनके दिल के काफी करीब हैं। इन किरदारों की झलक दिखाने के लिए रूपाली ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो तीनों किरदारों में नजर आती हैं।

    इस वीडियो के साथ रूपाली ने लिखा है- टेलीविजन पर मेरा सफर दिलचस्प रहा है। अलग-अलग किरदारों के जरिए आप सबका मनोरंजन करने का मौका मिला। मेरे 3 सबसे पसंदीदा किरदार हैं- मजाकिया मोनिषा, बैड गर्ल डॉ. सिमरन और अब सबसे मुश्किल लेकिन समृद्ध करने वाला किरदार अनुपमा। ईश्वर का दिल से शुक्रिया कि मुझे एक ही जीवन में इतनी सारी जिंदगियां जीने का मौका दिया। मुझे प्यार करने और सपोर्ट देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rups (@rupaliganguly)

    शो में क्या चल रहा है?

    धारावाहिक में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज एक बिजनेस मीटिंग के लिए अहमदाबाद से बाहर जाते हैं। लेकिन वहां पर उन दोनों के साथ एक हादसा हो जाता है, जिसके बाद अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना की हालत नाजुक बनी हुई है। अनुज की हालत को देखकर अनुपमा पूरी तरह से टूट चुकी है। इसी बीच अनुपमा को सम्भालने के लिए वनराज अस्पताल पहुंचता है, लेकिन लगता है कि वनराज उर्फ सुधांशु पांडे के इरादे इसे लेकर कुछ नेक नहीं हैं।

    हादसे के बाद अनुपमा अनुज कपाड़िया को लेकर सिटी अस्पताल जाती है। वहां वो सभी को फोन लगाती है लेकिन किसी का फोन नहीं लगता। ऐसे में अनुपमा अपने एक्स हसबैंड वनराज शाह को फोन करती है। अनुपमा के फोन करने पर वनराज उसकी मदद के लिए दौड़ा चला आता है। इसी बीच वनराज अनुपमा को अनुज के प्रति अपने प्यार का एहसास दिलाने की पूरी कोशिश करता है। लेकिन इसी बीच काव्या को वनराज के इरादों पर शक होने लगता है। जिसे देख लग रहा है कि कहीं अनुज की इस हालत का जिम्मेदार वनराज तो नहीं है?