Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupama: काव्या की प्रेग्रेंसी का अनुपमा को चलेगा पता, डिंपल और समर की संगीत नाइट में होगा बड़ा खुलासा

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 25 May 2023 01:39 PM (IST)

    Anupama अनुपमा (Anupama) में इन दिनों डिंपल और समर की शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। ऐसे में अनुपमा और अनुज की भी दूरियां कम होती नजर आ रही है।

    Hero Image
    anupama episode, anupama show twist, anupama spoiler, anupamaa latest update, Anupama, Anupama 25 may episode, anupama full episode

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Anupama: स्टार प्लस का फेमस शो  'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। डिंपल और समर की शादी में पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है।  ऐसे में अनुपमा और अनुज की भी दूरियां कम होती नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहंदी वाली रात यहां अनुपमा अपने हाथों में अनुज का नाम लिखवाती है तो वहीं अनुज भी अपने हाथ पर  मेहंदी से दो 'A' लिखवाते है। वहीं अब शो में संगीत की रात आने वाली है। दोनों एक-दूसरे संग डांस करते नजर आएंगे।

    अनुपमा को पता चलेगी काव्या की प्रेग्नेंसी ?

    तो वहीं दूसरी तरह काव्या  संगीत छोड़कर अपने कमरे की ओर जाती नजर आएंगी। इसी बीच अनुपमा की नजर उसपर पड़ती है और वह भी उसके पीछे-पीछे जाती है, जहां उसकी हालत देखकर वह समझ जाती है कि काव्या प्रेग्नेंट है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupamaa.Tvserial (@anupamaa.tvserial)

    इस दौरान वह काव्या से पूछती है और वह अनुपमा को खुशी से बताती है। ये गुड न्यूज सुन अनुपमा बेहद खुश हो जाती है और उसे गले लगा लेती है। हालांकि अनुपमा, काव्या को सलाह देती है कि वह वनराज को यह बात बता दे, लेकिन काव्या इससे कतराती है।

    अनुपमा के पैर पकड़ेगा अनुज

    इसी बीच अनुज उस राज से भी पर्दा उठाएगा जिसे वह इतने दिन से अपने दिल में दबाकर रखा रहा था।  अनुज और अनुपमा एक मंदिर में हैं। जहां पर अनुज, अनुपमा के पैर पकड़कर रो पड़ेगा और माफी मांगेगा। अनुज कहेगा मैं तुम्हारा गुन्हेंगार हूं, आई एम सॉरी। वहीं अनुपमा, अनुज से कहेगी, हाथ जोड़ना मेरे आत्मसम्मान के खिलाफ था। मुझे आपका प्रेम भीख में नहीं चाहिए, मुझे आपका प्रेम छीनकर नहीं चाहिए।