Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अनुपमा' रुपाली गांगुली ने स्विमिंग पूल में दिखाया बोल्ड अवतार, फोटो देख फैंस को आई अनुज की याद

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 26 Dec 2021 12:09 PM (IST)

    रुपाली गांगुली जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं। पिछले एपिसोड में उन्होंने अतरंगी रे का प्रमोशन करने आई एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ कदम से कदम मिलकर डांस किया। हाय चका चक पर के हुक स्टेप में रुपाली सारा पर भारी पड़तीं नजर आईं।

    Hero Image
    Image Source: Rupali Ganguly Social Media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में लीड रोल प्ले करने वाली रुपाली गांगुली यूं तो अपनी हर अदा से फैंस का दिल जीत लेती हैं। सोशल मीडिया पर भी रुपाली खासी एक्टिव रहती हैं और यहां उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनकी तस्वीरों और वीडियोज का फैंस इंतजार करते हैं। हाल ही में रुपाली ने अपनी एक बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपाली ने दिखाया बोल्ड लुक

    रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस तस्वीर में रुपाली स्विमिंग पूल में नजर आ रहीं हैं। उनके साथ कोई और भी है.... अपनी कजन को बर्थडे विश करते हुए रुपाली ने लिखा तुम्हारी मीडिस क्लास कजिन... वैसे अपनी फेवरेट अनुपमा से लोग इतनी बोल्डनेस की उम्मीद नहीं करते। इसलिए उन्हें पूल में इस हॉट अंदाज में देख फैंस हैरान हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rups (@rupaliganguly)

    लोग कर रहे ऐसे कमेंट

    रुपाली की तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उनके इस नए लुक की तारीफ कर रहे है तो कोई उन्हें फायर इमोजी भेज रहा है। एक यूजर ने लिखा चलो कोई अनुज नहीं तो अनुजा ही सही.... वैसे ज्यादातर लोग उन्हें अनुज की याद दिला रहे हैं।

    सारा संग किया डांस

    रुपाली गांगुली जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं। पिछले एपिसोड में उन्होंने अतरंगी रे का प्रमोशन करने आई एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ कदम से कदम मिलकर डांस किया। हाय चका चक पर के हुक स्टेप में रुपाली, सारा पर भारी नजर आईं।

     

    View this post on Instagram

    A post shared by Rups (@rupaliganguly)

    मालविका की हुई एंट्री

    वहीं शो की बात करें तो अनुपमा में हाल ही में अनुज की बहन मालविका की एंट्री हुई है। मालविका ने वनराज के साथ मिलकर बिजनेस शुरू किया है। और किसी बात पर अनुज से लड़कर वो सीधे वनराज के घर पहुंच जाती है। यहां काव्या उसे घर से जाने के लिए कहती है पर मालविका है कि उसे तो अब शाह हाऊस में ही रहना है। अब आने वाले समय में शायद हमें मालविका और वनराज की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है।