Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Anupamaa: अनुज कपाड़िया को छोड़ किसी और के ही साथ रोमांटिक हो रहीं हैं अनुपमा, फैंस के टूटा दिल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 12:55 PM (IST)

    अनुपमा को चाहते वालों की एक लंबी फेहरिस्त हैं जो अनुपमा और अनुज कपाड़िया को जल्द एक होते देखना चाहते हैं। पर सीरियल की कहानी के हिसाब से तो ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। शायद इसलिए ही अनुपमा ने अब किसी और का हाथ थाम लिया है।

    Hero Image
    Image Source: Rupali Ganguly Social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी सीरियल अनुपमा से घर-घर में फेमस हो चुकीं रुपाली गांगुली इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। कभी उनके डांस की, तो कभी कोई फोटोशूट इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं। अनुपमा को चाहते वालों की एक लंबी फेहरिस्त हैं, जो अनुपमा और अनुज कपाड़िया को जल्द एक होते देखना चाहते हैं। पर सीरियल की कहानी के हिसाब से तो ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। शायद इसलिए ही अनुपमा ने किसी और हाथ थाम लिया है। जी हां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीर में अनुज का पहला प्यार अनुपमा किसी और के साथ रोमांस करती दिख रहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरियल में अनुपमा ने वनराज का साथ छोड़ दिया है और अनुज के साथ प्यार की पींगे बढ़ा रही हैं। पर रियल लाइफ में वो किसी और के ही साथ रोमांटिक हो रही हैं। लेटेस्ट तस्वीर में जो शख्स रुपाली गांगुली के साथ नजर आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि उनके पति हैं। रुपाली के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मैं तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं माई लव। शादी की सालगिरह मुबारक हो.. थू थू थू।' 

    View this post on Instagram

    A post shared by Rups (@rupaliganguly)

    अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने रुपाली की एनिवर्सरी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप दोनों वो सब डिजर्व करते हैं जो आप लोगों के लिए सबसे अच्छा हो।' तो वहीं शो के अन्य किरदारों ने भी इस जोड़े को शादी की सालगिरह की बधाई दी।

    आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि कैसे वनराज, मालविका को उसके भाई के खिलाफ भड़काएगा। वो कहेगा कि अनुज तुम्हारा असली भाई नहीं है तो क्या तुम उसके कहने पर ये पार्टरशिन तोड़ दोगी। दूसरी तरफ अनुपमा अपना सामान पैक करके अनुज के ऑफिस और घर से जा रही है। वह कहेगी कि वह भाई-बहन के बीच की कड़ी बनना चाहती थी ददार नहीं। इसलिए वह अब अनुज से दूर होगी।