Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 साल पहले रूपाली गांगुली ने जिस डायरेक्टर से हाथ जोड़ मांगा था काम, अब बन चुकी हैं उन्हीं की चहेती 'अनुपमा'

    By Jagran NewsEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 05:16 PM (IST)

    छोटे पर्दे पर अनुपमा के रूप में राज करने वाली रुपाली गांगुली इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पर उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं रहा। रुपाली फिलहाल टीवी की ...और पढ़ें

    Hero Image
    Photo Credit : Rupali Ganguly Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी का फेमस डेली सोप 'अनुपमा' आज दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस शो में दर्शकों को भरपूर फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस शो के साथ दर्शकों के बीच इसके कैरेक्टर भी काफी पसंद किए जाते हैं। वहीं अगर बात शो की लीड स्टार की करें तो 'अनुपमा' सबकी फेवरेट बनी हुई हैं। शो में 'अनुपमा' का किरदार एक्ट्रेस रुपाली गांगुली निभा रही हैं। रूपाली को इस शो ने रातों रात सोशल मीडिया स्टार बना दिया है। वहीं रूपाली भी एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच रूपाली ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को अपने पहले ऑडिशन और एक्टिंग करियर की पूरी जर्नी के बारे में कई दिलचस्प चीजें बताई हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूपाली ने पहले ऑडिशन को किया पोस्ट

    रूपाली गांगुली ने 'वर्ल्ड टेलीविजन डे' इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने अपने पहले टीवी शो 'दिल है कि मानता नहीं' का एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ''दिल है कि मानता नहीं' 5 सितंबर, 2000 को प्रसारित हुआ था। इसके ऑडिशन के लिए मैं वर्ली से अंधेरी पैदल चलकर गई थी। पहली बार में मैंने अपने इस रोल को पूरी तरह से खराब कर दिया था। इसके बाद मैंने डायरेक्टर से  हाथ जोड़कर एक और मौका मांगा। ये डायरेक्टर कोई और नहीं राजन शाही थे। बहुत बार बोलने के बाद राजन सर ने मुझे दूसरा मौका दिया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rups (@rupaliganguly)

    काफी नाराज हुए थे डायरेक्टर

    रूपाली ने आगे लिखा, 'मुझे डायरेक्टर का चेहरा देखकर पूरा शक हो रहा था कि मैं उन्हें पसंद नहीं आने वाली हूं। क्योंकि रोल को सुनकर मैंने चेहरे पर जो एक्स्प्रेशन दिखाए थे, उन्हें देखकर वह काफी नाराज हो गए थे। इसके बाद मैंने उनसे माफी मांगी और फिर से एक मौका मांगा। मुझे देखकर उन्हें लग रहा था कि मेरे अंदर काम की समझ और पोटेंशियल बिल्कुल नहीं है, लेकिन मैंने भी साबित किया। मैंने एक के बाद एक 9 सीन्स किए और उन्हें इंप्रेस करके छोड़ा। राजन, एक ऑब्सेस्ड डायरेक्टर रहे हैं। मैं एक बिगड़ी हुई लड़की, जिसे यह तक नहीं पता था कि एक्टिंग एक सीरियस बिजनेस होता है।'

    कभी सोचा भी नहीं था कि एक फिर से उनके साथ काम करूंगी

    रूपाली ने आगे लिखा, 'सच कहूं तो मैंने उन्हें काफी परेशान किया है। मुझे पता चल चुका था कि वो मुझे नापसंद करने लगे हैं, लेकिन जब उन्होंने मुझे बतौर प्रोड्यूसर पार्टी में बुलाया तब पता चला कि मैं पूरी तरह से गलत हूं। वो मुझे पसंद करते थे। फिर मैं अपने करियर में आगे बढ़ती गई और वो अपने। हम दोनों कभी टच में नहीं रहे। वहीं जब मैंने फिर से टीवी पर वापसी का फैसला किया तब कभी सोचा नहीं था कि उनके साथ फिर से काम करने का मौका मिलेगा।  

    थू थू थू... नजर न लगे

    रूपाली गांगुली ने अपनी बात को खत्म करते हुए लिखा, 'राजन जी, आपका शुक्रिया, आपने मुझे बतौर एक्टर इंट्रोड्यूस किया और फिर 20 साल बाद एक बार फिर से टीवी की दुनिया में लेकर आए, वह भी 'अनुपमा' बनाकर। मुझे उम्मीद है कि आपकी नजरों में मैं बिगड़ी हुई शैतान बच्ची से एक जिम्मेदार एक्टर बन चुकी हूं। उम्मीद करती हूं कि आगे भी हमारी जर्नी शानदार रहे। अनुपमा मेरे लिए एक ब्लेसिंग की तरह है, जिसमें हम दोनों को जोड़ा है। थू थू थू... नजर न लगे। सभी को हैप्पी वर्ल्ड टेलीविजन डे।'

    यह भी पढ़ें: Gori Nagori:'बिग बॉस' से निकलते ही गोरी ने करा डाला अपना ऐसा मेकओपर, बोल्ड लुक में देख पहचानना होगा मुश्किल