Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ankita Lokhande: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अंकिता लोखंडे ने फैमिली प्लानिंग का किया खुलासा, कहा- 'अभी तो मैं...'

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 05:02 PM (IST)

    Ankita Lokhande reveals about her pregnancy and family planning at DID Super Mom अंकिता लोखंडे को लेकर हाल ही में खबरें आई थी कि वे प्रेग्नेंट हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी पर बात की और फैमिली प्लानिंग के बारे में बताया है।

    Hero Image
    Ankita Lokhande reveals about her pregnancy and family planning, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बीते साल दिसंबर में बिजनेसमैन विक्की जैन संग शादी की थी। एक्ट्रेस की शादी ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी और वेडिंग फोटोज तो महीनों तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। शादी के बाद एक्ट्रेस विक्की संग पार्टीज और इवेंट्स में जाती रहती हैं। जहां अक्सर लोग उनसे बच्चे को लेकर सवाल करते हैं कि वे कब पैरेंट्स बनने की प्लानिंग कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले तो अंकिता के प्रेग्नेंट होने की खबरें भी सामने आई थी। अब एक्ट्रेस ने खुद सच से पर्दा उठाते हुए अपनी प्रेग्नेंसी पर बात की और फैमिली प्लानिंग के बारे में बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकिता लोखंडे हाल ही में टीवी डांस रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम के मंच पर पहुंची। जहां उन्होंने शो के जजेस और कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की। अंकिता के साथ शो में उनकी पवित्र रिश्ता की सास सविता ताई यानी उषा नाडकर्णी भी आईं। डीआईडी सुपर मॉम के स्टेज पर अंकिता ने जज उर्मिला मातोंडकर के साथ उनके फेमस गाने रंगीला रे पर जमकर डांस किया। इस बीच शो के होस्ट जय भानूशाली ने मां बनने को लेकर उनसे पूछा, 'अब बता भी दो कि कब सुपर मॉम बन रही हो?' इस पर अंकिता ने बच्चे कि अवाज बनाते हुए कहा, 'अभी तो मैं खुद ही बेबी हूं।' एक्ट्रेस का ये जवाब सुनकर उनके बगल में बैठी सविता ताई ने उन्हें हैरानी से देखा और अपनी गोद की ओर इशारा करते हुए कहा, 'आ जा बैठ जा।' दोनों ऑनस्क्रीन सास-बहू की इस मजेदार नोक-झोक को देखकर वहां मौजूद रेमो डिसूजा समेत सभी लोग हंस पड़े। यहां देखें वीडियो,

    View this post on Instagram

    A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

    बता दें कि हाल ही में विक्की और अंकिता गोवा वेकेशन पर गए था। जहां से उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, तस्वीर में विक्की ने अपना हाथ अंकिता के पेट पर रखा था। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा जाने लगे थे।

    यह खबर भी पढ़ें: www.jagran.com/entertainment/tv-ankita-lokhande-indpired-by-did-super-mom-judge-urmila-matondkar-song-rangeela-re-to-become-an-actress-23038806.html

    View this post on Instagram

    A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)