बीवी के सामने Vicky Jain ने किसी और एक्ट्रेस का थामा हाथ, जल-भुन गईं अंकिता लोखंडे? रिएक्शन हुआ वायरल
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट से दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस के रिएक्शन ने यूजर्स का ध्यान खींचा। इस दौरान कई और बड़े सेलेब्स भी मौजूद थे। देखिए उनका वीडियो।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टिंसेल टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। कई शोज में साथ नजर आ चुके अंकिता और विक्की कई बार अपनी केमिस्ट्री के लिए लोगों का ध्यान खींच चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें विक्की को किसी और के साथ देख अंकिता का रिएक्शन वायरल हो गया है।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुए जहां मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और गौहर खान (Gauahar Khan) समेत कई स्टार्स भी आए थे। अब इस इवेंट से एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
विक्की को किसी और के साथ अंकिता को हुई जलन?
दरअसल, इवेंट में विक्की जैन प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) के साथ एक सीरियस बातचीत कर रहे होते हैं। इस दौरान उन्होंने मीरा का हाथ पकड़ा और बात की। विक्की से बात करते हुए मीरा भी हैरान दिखीं। वहीं, पीछे खड़ी अंकिता अपने पति विक्की को एकटक निहार रही थीं।
जब विक्की जैन उनके पास गए तो अंकिता ने उनसे इशारे में पूछा कि क्या हुआ। वह मीरा को भी घूर रही थीं। विक्की उन्हें समझाते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मीरा पिंक साड़ी में दिखाई दे रही हैं। वहीं, अंकिता ग्रीन साड़ी में लाजवाब लग रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'झगड़ा हो जाएगा...'अंकिता लोखंडे और Vicky Jain के बीच नहीं सबकुछ ठीक? कपल काउंसलिंग की बात पर हुई बहस
यूजर्स का अंकिता-विक्की के वीडियो पर रिएक्शन
वीडियो देख लोग अब बिग बॉस 18 को याद कर रहे हैं। शो में उनके बीच की लड़ाई हमेशा से ही चर्चा में रही थी। अब एक यूजर ने कहा, "वही रिएक्शन है अंकिता का जो बिग बॉस में था।" एक ने कहा, "जलन दिख रहा है फेस पर।" एक ने कमेंट किया, "अब बेटे तू तो गया।" वहीं, कुछ लोग ट्रोल्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि शायद विक्की मनारा के पिता के निधन की जानकारी मीरा को दे रहे हैं। मीरा और मनारा कजिन सिस्टर हं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।