Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: शादी को इंवेस्टमेंट बताने पर टूटा अंकिता लोखंडे का दिल, सलमान के शो में हुआ पति-पत्नी का भयंकर झगड़ा

    सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में अक्सर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच झगड़े होते देखने को मिले हैं। पिछले एपिसोड में एकता कपूर ने विक्की को अंकिता के साथ प्यार से रहने की नसीहत दी थी। मगर इनकी तू तू-मैं मैं कम होने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में अंकिता का यह जानकर दिल टूट गया कि विक्की ने उनकी शादी को इंवेस्टमेंट बताया।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 05 Dec 2023 09:56 AM (IST)
    Hero Image
    Vicky Jain and Ankita Lokhande Marriage Pic. Photo Credit: Mid Day

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन के बीच पति-पत्नी के झगड़े होते देखने को मिलते हैं। दोनों शो के मजबूत कंटेस्टेंट हैं। सोशल मीडिया पर ये जोड़ी हमेशा कपल गोल्स सेट करती रही है, लेकिन रियलिटी शो में इनके रिश्ते का सच कुछ और ही नजर आ रहा है। दोनों के बीच लड़ाईयां ज्यादा होते देखने को मिलती हैं। विक्की ने कुछ टाइम पहले अंकिता से अपनी शादी को इंवेस्टमेंट बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता के सामने विक्की के इन शब्दों का खुलासा होने पर 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस ने उन्हें खरीखोटी सुनाई है।

    शादी को इंवेस्टमेंट कहने पर भड़कीं अंकिता लोखंडे

    विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच शो में कई बार झगड़े हो चुके हैं। विक्की ने एक एपिसोड में यह तक कहा था कि उनकी पहचान सिर्फ अंकिता लोखंडे के पति के तौर पर रह गई है। हाल ही में एक्ट्रेस के सामने इस बात का खुलास हुआ कि विक्की ने अंकिता से उनकी शादी को इंवेस्टमेंट बताया था। यह पता लगते ही अंकिता ने उनपर भड़ास निकाली। उन्होंने शादी को इंवेस्टमेंट कहने पर विरोध किया। एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे पता था कि ये टॉपिक उठाया जाएगा। तू मुझे इंवेस्टमेंट कह रहा है। बाहर लोग मुझे इंवेस्टमेंट के तौर पर देख रहे हैं।''

    विक्की-अंकिता में हुई बहस

    विक्की खुद को डिफेंड करते हुए कहते हैं, ''मैं इसका क्रेडिट डेस्टिनी को नहीं देना चाहता हूं। मैं इसका सारा क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत को दूंगा। मैं सुबह से शाम तक जो करता हूं, जो रेवेन्यू कमाता हूं वो सब मेरी मेहनत है, डेस्टिनी नहीं।'' इस पर अंकिता कहती हैं, ''विक्की मैं तुमसे बार-बार पूछ रही थी कि मुझसे मिलना एक इंवेस्टमेंट है। ईशा के सामने तुम कह रहे थे 'हां मेरा इंवेस्टमेंट था।' ये इंवेस्टमेंट कैसे हो सकता है? मुझसे मिलना किस्मत है, दिल का कनेक्शन है।''

    विक्की के इंवेस्टमेंट को बताया 'स्टुपिड'

    अंकिता ने विक्की के इंवेस्टमेट वाले विचार को बेतुका और बेकार बताया। उन्होंने कहा, ''ये कोई इंवेस्टमेंट नहीं है, तुम्हारे लिए ये बात अच्छी है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। कितना स्टुपिड विचार है, तुम्हें पता था कि एक दिन तुम अंकिता लोखंडे से मिलोगे, इसके लिए तुम इंवेस्ट कर रहे थे। हां, तुम लॉजिकल हो, लेकिन ये बेकार की बात है।'' इस तीखी बहस के बाद भी विक्की ने अंकिता से अपनी शादी को इंवेस्टमेंट बताने के विचार से इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा, ''मैं ऐसे ही बात करता हूं और सबको सबकुछ नहीं समझा सकता।''

    गौरतलब है कि अंकिता और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की थी। विक्की बिजनस मैन हैं और अंकिता एक्ट्रेस। विक्की से पहले अंकिता दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ चार साल तक रिलेशन में थीं।

    यह भी पढ़ें: अब्दु रोजिक की परफॉर्मेंस देखने के लिए हो जाइये तैयार, Jhalak Dikhhla Jaa 11 में तजाकिस्तान का सिंगर मचाएगा धमाल