Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Jodi Winner: टीवी के इस रोमांटिक कपल ने जीता 'स्मार्ट जोड़ी' का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिला तगड़ा कैश प्राइज

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 10:35 AM (IST)

    10 खूबसूरत जोड़ियों के साथ शुरू हुआ टीवी चैनल स्टार प्लस का शो स्मार्ट जोड़ी को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। बलराज स्याल और दीप्ति तुली को हराते हुए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने ट्रॉफी अपने नाम की।

    Hero Image
    Smart Jodi, Ankita Lokhande, Vicky Jain, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। फरवरी में शुरू हुए टीवी रिएलटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' को आखिरकार अपना विजेता मिल गया है। यह शो 10 खूबसूरत जोड़ियो के साथ शुरू हुआ था और सभी ने शो को जीतने के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन फिनाले में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और बलराज स्याल-दीप्ति तुली की जोड़ी ही पहुंच पाई। कड़ी टक्कर के बाद अंकिता और विक्की ने ट्राफी अपने नाम की और इसके साथ ही इन्हें तगड़ कैश प्राइज भी मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल ही शादी के बंधन में बंधे अंकिता और विक्की को साथ में रहते हाल ही में चार महीने हो गए। दोनों ने फोर मंथ वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर यह शो जीता। जिसने उनके सेलिब्रेशन को दोगुना कर दिया। इसके साथ ही उन्हें 25 लाख का कैश प्राइज भी दिया गया। शो के फिनाले में बॉलीवुड के क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को बुलाया गया। इनके साथ सिंगर कुमार शानू ने भी शिरकत की। शो में विनर को ट्रॉफी और चेक इन्होंने ही अपने हाथ से दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

    शो के जीतने पर अंकिता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'स्मार्ट जोड़ी का खिताब जीतकर मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। ये फीलिंग्स घबराहट और खुशी दोनों की ही है। मेरे बेटर हाफ विक्की (Vicky) के बिना यहां तक पहुंच पाना बिल्कुल भी संभव नहीं था। हम एक थे और एक साथ हमने खेला। हमें जरूरत थी ट्रॉफी जीतने की क्योंकि गठबंधन है ये। हमारे रिश्ते में जो बहुत जरूरी है। हमारे रिश्ते को इसने और भी ज्यादा मजबूत बनाया है। 4 महीने की ये सबसे अच्छी एनिवर्सरी थी जिसे हम एक-दूसरे को गिफ्ट में दे सकते थे। बहुत खुश हैं हमारा परिवार और हम इस जीत को पूरी खुशी के साथ मनाएंगे।'

    बता दें कि स्मार्ट जोड़ी 26 फरवरी 2022 को टीवी चैनल स्टार प्लस पर शुरू हुआ था। शुरुआत में इस शो में 10 जोड़िया थीं। इनमें अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी, मोनालिसा-विक्रांत सिंह, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, नताल्या इलिना-राहुल महाजन, कृष्णमाचारी श्रीकांत-विद्या, बलराज स्याल-दीप्ति तुली, पल्लवी शुक्ला-अंकित तिवारी, भाग्यश्री-हिमालय, और गौरव तनेजा-रितु राठी शामिल हैं।