'जब वी मेट' की करीना बन पति विक्की जैन संग रोमांटिक हुईं अंकिता लोखंडे, फैंस को पसंद आया दोनों का फिल्मी अंदाज
पिछले महीने अंकिता और विक्की ने अपनी एनिवर्सरी मनाई है। इस मौके पर अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था जिसमे वह पति संग केक काटती नजर आ रहीं थीं। बता दें कि दोनों ने साल 2022 में मुंबई में धूम-धाम शादी रचाई थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ankita Lokhande And Vicky Jain Video: छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बड़े पर्दे पर भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। टीवी शो पवित्र रिश्ता में अर्चना का किरदार निभाकर अंकिता ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।
एक्टिंग के साथ अंकिता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती है। इसी बीच उनका एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में उनका पति विक्की जैन संग खास अंदाज देखने को मिल रहा है।
पति विक्की संग फिल्मी अंदाज में दिखीं अंकिता
अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं और दोनों का अंदाज काफी फिल्मी है। इस दौरान अंकिता और विक्की दोनों ही पहाड़ों की हसीन वादियो में नजर आ रहे हैं। अंकिता ने कश्मीरी ड्रेस कैरी की है तो वहीं, विक्की फॉर्मल लुक में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। अंकिता वीडियो में करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट‘ के हिट सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं।
वीडियो पर फैंस ने किए जमकर कमेंट
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कई ने इस वीडियो को देखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत को अनलकी बताया। तो कई ने विक्की और अंकिता की जोड़ी की तारीफ की। अब तक इसे काफी बार देखा जा चुका है।
इस जगह हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की पहली मुलाकात साल 2018 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। इस पार्टी में दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। इसके बाद दोनों के बीच ऐसा कनेक्शन हुआ कि वह अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताने लगे और बहुत अच्छे दोस्त बन गए।
विक्की से पहले अंकिता दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया। ऐसे में अंकिता डिप्रेशन से जूझ रहीं थीं। इस मुश्किल वक्त में विक्की ने अंकिता को संभाला और दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। इसके बाद दोनों ने काफी वक्त तक डेट करने के बाद फाइनली शादी कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।