Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अंगूरी भाभी' फैशन के मामले में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को करती हैं फॉलो, बताया अपना पसंदीदा फैशन आइकॉन

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 07:19 PM (IST)

    Shubhangi Atre Fashion Icon शुभांगी अत्रे कहती है जब मैं कभी शूट नहीं कर रही होती हूं तो मैं घूमने जाती हूं। इस अवसर पर मुझे लूज फिट टी शर्ट पजामा शार्टस पहनना पसंद है। खास करके गर्मियों में मुझे शॉर्ट्स पहनने में मजा आता है।

    Hero Image
    Shubhangi Atre Fashion Icon: शुभांगी अत्रे फिल्म और टीवी कलाकार है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shubhangi Atre Fashion Icon: भाबी जी घर पर हैं शो में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अपने फैशन आइकॉन और स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में बात की है। उन्होंने इस बात की भी सलाह दी है कि अपने कपड़े चुनते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अंगूरी भाभी' को कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद है

    'अंगूरी भाभी' ने ई टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें वह कहती हैं, 'मैं कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करती हूं। मेरा हमेशा ध्यान होता है कि मैं ओवरड्रेस्ड नहीं करूं। हालांकि, मैं एलिमेंट और सटल लगना चाहती हूं। मुझे भारतीय परिधान में सलवार कमीज और साड़ी पहनना बहुत पसंद आता है। ये ऐसे कपड़े है, जो कभी फैशन से बाहर जा ही नहीं सकते। यह काफी वर्सेटाइल, एलिगेंट, क्लासी और अपने दिलचस्प डिजाइन के लिए जाने जाते हैं।' 

    यह भी पढ़ें: RRR की की फैन हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका चैस्टेन, जीरो डार्क थर्टी व इंटरस्टेलर में आ चुकी हैं नजर

    View this post on Instagram

    A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

    शुभांगी अत्रे आगे कहती हैं, 'मेरी फैशन आईकॉन प्रियंका चोपड़ा है'

    शुभांगी अत्रे आगे कहती हैं, 'मेरी फैशन आईकॉन प्रियंका चोपड़ा है और वह हमेशा ही रहेंगी। वह बहुत स्टाइलिश, क्लासी और एक्सपेरिमेंटल है। वह अपने आपको बहुत अच्छे से कैरी करती है। उनका सेंस ऑफ स्टाइल और कॉन्फिडेंस मुझे बहुत पसंद आता है।' शुभांगी अत्रे आगे कहती हैं, 'कपड़े बहुत कंफर्टेबल और खूबसूरत होने चाहिए। वह महिला की पर्सनैलिटी और खूबसूरती को भी निखारने चाहिए। मेरे पास अच्छी साड़ियों का कलेक्शन है। इसे मैंने पिछले कई वर्षों से जमा किया है। मैं पूरे भारत में घूम चुकी है और मैं जहां-जहां गई हूं। मैंने वहां-वहां से अपने लिए अब पसंदीदा कपड़े खरीदे हैं।' शुभांगी अत्रे की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है। वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत करती है।

    यह भी पढ़ें: चोटिल Rohit Shetty इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर पट्टी बांधे आए नजर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया- ओजी एक्शन...

    View this post on Instagram

    A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

    शुभांगी अत्रे ने फैशन से जुड़े कई टिप्स भी दिए हैं

    शुभांगी अत्रे ने कई फैशन टिप्स भी दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को अपने कलर्स पर भी ध्यान देना चाहिए। वो कहती है, 'मैंने पहले भी कहा है कि फैशन रिफ्लेक्ट करता है आपकी पर्सनालिटी और स्टाइल को। लोगों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो उन्हें कंफर्टेबल महसूस कराएं।' 

    View this post on Instagram

    A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)