Move to Jagran APP

एंड टीवी के कलाकारों ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के लिए जताया प्यार, 'मनमोहन तिवारी' और 'हप्पू सिंह' ने कही ये बात

75th Independence day 2022 एण्डटीवी की चर्चित शोज ‘भाभीजी घर पर हैं‘ ‘बाल शिव‘ और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की स्टार कास्ट ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के लिए अपना प्यार जताया और शहीदों के प्रति अभार प्रकट किया।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Sun, 14 Aug 2022 06:38 PM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2022 06:38 PM (IST)
एंड टीवी के कलाकारों ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के लिए जताया प्यार, 'मनमोहन तिवारी' और 'हप्पू सिंह' ने कही ये बात
&TV shows Bhabi Ji Ghar Par Hai!, Baal Shiv actors, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत हर साल 15 अगस्त को बेहद गर्व और आनंद के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाता है। हम अपना तिरंग फहराते हैं और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष एवं योगदान के सम्मान में राष्ट्रगान गाते हैं। एण्डटीवी के कलाकार मौली गांगुली (‘बाल शिव‘ की महासती अनुसुइया), योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी) ने इस मौके पर राष्ट्र के प्रति अपने प्यार एवं अभिमान को व्यक्त किया।

loksabha election banner

स्वतंत्रता दिवस पर बात करते हुए मौली गांगुली ने कहा, ‘‘हमें कभी भी यह नहीं भूलना चाहिये कि हमने कितनी मुश्किलों को पार कर आजादी पाई है और हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के महान योगदान को याद रखना चाहिये। हमें अपने वीर सैनिकों के लिये प्रार्थना करनी चाहिये, जो हमें सुरक्षित रखने के लिये सीमा पर तैनात हैं। आज भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के हमारे वादे को दोहराने और हमारी मातृभूमि, जिसे हम अपना घर कहते हैं, के प्रति अपना प्यार जताने का भी दिन है।‘‘

योगेश त्रिपाठी, ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिये गौरव एवं खुशी का दिन है। मैं न सिर्फ सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहूंगा, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों के हमारे सभी राष्ट्रीय नायकों के प्रति भी आभार जताना चाहूंगा, जिनमें पुलिस के जवान, डॉक्टर्स, समाज सेवी, खिलाड़ी, कलाकार, विज्ञान एवं तकनीक से जुड़े लोग व अन्य शामिल हैं। विभिन्न क्षेत्रों की कई चर्चित हस्तियों ने अपनी बेमिसाल उपलब्धियों से बार-बार भारत को गौरवान्वित किया है, वे सभी सही मायने में भारत की आजादी की असली कीमत दर्शाते हैं। मेरी कामना है कि भारत ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और हर साल अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता रहे।

‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे हैं, रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘आजादी एक बहुत बड़ा विशेषाधिकार और जिम्मेदारी भी है। हर स्वतंत्रता दिवस पर मैं अपनी बेटियों को अपने बिल्डिंग के झंडारोहण समारोह में ले जाता हूं और उन्हें बताता हूं कि हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का कितना आभारी होना चाहिये, जिन्होंने एक स्वतंत्र जीवन जीने और हमारे सभी सपनों को पूरा करने में सक्षम बनाया है। मैं अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों से भी ऐसा करने का अनुरोध करना चाहूंगा, ताकि हमारी भावी पीढ़ी आजादी के सही मायने समझ पाये और एक राष्ट्र के रूप में मजबूती से आगे बढ़े।‘‘


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.