Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gol Maal फिल्म में दो नहीं बल्कि तीन किरदार थे: अमोल पालेकर

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2020 08:18 AM (IST)

    जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में अमोल पालेकर ने कॉमेडी गोलमाल को लेकर कई बातें बताईं। उन्होंने कहा फिल्म में काम करना किसी पिकनिक से कम नहीं था।

    Gol Maal फिल्म में दो नहीं बल्कि तीन किरदार थे: अमोल पालेकर

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा की कई​ फिल्में ऐसी हैं जो आज भी याद की जाती हैं। ये यादगार फिल्में दर्शकों के के साथ उन कलाकरों को भी याद रहती हैं जो उसमे काम कर चुके हैं। ऐसी ही यादगार फिल्मों में शामिल हैं कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल'। ये फिल्म उस जमाने में भी दर्शकों की फेवरेट रही है। वहीं आज भी इसके काफी पंसद किया जाता है। साल 1979 में रिलीज हुई 'गोलमाल' के मुख्य अभिनेता अमोल पालेकर के मन में अभी भी फिल्म से जुड़ी कई यादें तरोताजा हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में पहुंचे अमोल ने कॉमेडी फिल्म गोलमाल को लेकर कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में काम करना किसी पिकनिक से कम नहीं था। बताते हैं कि लोग इस फिल्म में हमेशा दो किरदारों के बारे में बात करते हैं, लेकिन असल में इसमें तीन किरदार हैं। एक वास्तविक आदमी है, जो नौकरी पाने के लिए रामप्रसाद के किरदार में आता है। दूसरा लक्ष्मण प्रसाद बन जाता है। एक तीसरा किरदार है जो राम प्रसाद को लक्ष्मण प्रसाद बनाता है। 

    फिल्म 'गोलमाल' की बात करें तो इसमें अमोल पालेकर,के अलावा इसमेें उत्पल दत्त, बिन्दिया गोस्वामी, दीना पाठक, ओम प्रकाश, युनुस परवेज़, ब्रह्म भारद्वाज, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों ने अहम रोल निभाया है।