Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में 8 लोगों के साथ एक कमरे में रहते थे Amitabh Bachchan, पलंग पर सोने के लिए होता था 'संग्राम'

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 08:12 AM (IST)

    Amitabh Bachchan ने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) में उन दिनों को याद किया है जब वह एक्टिंग से पहले कोलकाता में जॉब किया करते थे। अभिनेता को थोड़े से पैसे में कोलकाता जैसे शहर में सर्वाइव करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि कैसे वह 8 लोगों के साथ एक कमरे में रहा करते थे।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन को याद आए संघर्ष के दिन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन आज भले ही सदी के महानायक कहे जाते हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। वह एक्टिंग से पहले छोटे-मोटे काम करके गुजारा किया करते थे। हाल ही में, बिग बी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है और बताया है कि कभी वह 8 लोगों के साथ एक कमरे में गुजारा किया करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों अमिताभ बच्चन क्विज बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) होस्ट कर रहे हैं। केबीसी के हालिया एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने बताया कि वह पुणे में 8 लोगों के साथ एक सिंगल रूम में रहता है तब अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें यह सुनकर आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि वह खुद भी कभी 8 लोगों के साथ रहा करते थे।

    कोलकाता में अमिताभ बच्चन ने किया संघर्ष

    अमिताभ बच्चन ने कहा, "8 लोग एक कमरे में? 8 से हमे इतना ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ। हम अपने कॉलेज से पढ़ाई करके नौकरी ढूंढने निकले तो हम कोलकाता गए। वहां किसी तरह से नौकरी मिल गई 400 रुपये महीने के। वहां पर भी सर हम जहां रह रहे थे ना, 8 लोग एक कमरे में थे। बहुत मजा आता था। हम लोग 8 थे और पलंग दो था। जमीन पर सोना पड़ता था। आपस में खुश रहते थे। आपस में झगड़ा होता था कि आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा और बिस्तर पर रहेगा।"

    यह भी पढ़ें- KBC 16: Amitabh Bachchan ने हैप्पी मैरिड लाइफ को लेकर दी सलाह, कहा- पत्नी के सामने हार मान लेनी चाहिए

    अमिताभ बच्चन ने अभिनय में कमाया नाम

    कोलकाता में नौकरी करने के बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में हाथ आजमाया और कई रिजेक्शन के बाद उन्हें सात हिंदुस्तानी फिल्म (1969) से डेब्यू किया था। आज वह सिनेमा के शहंशाह कहे जाते हैं। आखिरी बार अभिनेता को कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा के किरदार में देखा गया था। इस रोल में वह छा गए थे। इन दिनों वह रजनीकांत के साथ फिल्म वेट्टयन की शूटिंग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- KBC 16 में कंटेस्टेंट ने Amitabh Bachchan से कर दी अजीब डिमांड, सुनकर दंग रह गए अभिनेता