Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मूव ऑन कर रहा हूं...' Dalljiet Kaur संग तलाक की खबरों के बीच Nikhil Patel ने शेयर किया ऐसा पोस्ट

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 01:13 PM (IST)

    दलजीत कौर ( Dalljiet Kaur ) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं । उन्होंने साल 2015 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से तलाक लिया था । वहीं साल 2023 में उन्होंने NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल ( Nikhil Patel ) से शादी रचाई और अब ये शादी की टूटती नजर आ रही हैं ।

    Hero Image
    Nikhil Patel Post Dalljiet Kaur (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में हैं।  बीते साल 18 मार्च को उन्होंने NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से मुंबई में धूमधाम से शादी रचाई थी, लेकिन महज 10 महीने के अंदर दोनों अलग हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस बेटे के साथ वापस मुंबई लौट आई है, तो वहीं निखिल पटेल अफ्रीका में अपनी बेटियों के साथ रह रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि वह अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं।

    यह भी पढे़ं- Daljeet Kaur के पति निखिल ने बताई उनके अलग होने की वजह, कहा- एडजस्ट नहीं कर पाई इसलिए...

    निखिल पटेल का पोस्ट

    दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) संग अपनी शादी को लेकर निखिल पटेल (Nikhil Patel) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह एडजस्ट नहीं कर पाई थी। अब उनका नया पोस्ट वायरल हो रहा है। देर रात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'एक कदम उठाने के लिए डरकर बैठने से बेहतर है कि छलांग लगा दी जाए और गलती को सुधार लिया जाए।'

    दलजीत ने डिलीट का था अपना पोस्ट

    इससे पहले एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने  एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी शादी का जिक्र किया था, लेकिन महज 1 घंटे में उन्होंने इसे इंस्टाग्राम से हटा दिया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था,  मेरे कपड़े, मेरा चूड़ा, मेरा मंदिर, मेरा हर समान वहीं है, मेरा घर वही है। मेरे बच्चे के कपड़े, किताबें और उम्मीद अपने पिता से, सब वहीं पर है।

    मेरा ससुराल, मेरे हाथों से बनाई हुई तस्वीर उस दीवार पर वहीं है। हर दीवार पे मेरी साड़ी है। बता दें कि दलजीत कौर और निखिल की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले एक्ट्रेस  ने उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट से शादी रचाई थी। साल  2015 में अभिनेत्री ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद तलाक ले लिया था।

    यह भी पढे़ं- 'शर्म आनी चाहिए तुम्हारी पत्नी...', Dalljiet Kaur का फूटा निखिल पटेल पर गुस्सा, खोल दी पति की पोल?