Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Case Toh Banta Hai में पिता अमिताभ बच्चन पर जोक सुनकर भड़क गए अभिषेक बच्चन! कहा- 'मैं बेवकूफ नहीं हूं ...'

    By Jagran NewsEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 12:04 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर वायरल हो शो ‘केस तो बनता है क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक्टर अभिषेक बच्चन इस बतौर गेस्ट बनकर इस शो में पहुंचते हैं। इस दौरान परितोष अभिषेक के सामने जोक सुनाना शुरू कर देते हैं जो एक्टर को पसंद नहीं आता है।

    Hero Image
    Photo Credit : Case Toh Banta Hai Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन मिनी टीवी का शो ‘केस तो बनता है' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। अक्सर सोशल मीडिया पर इस शो के वीडियो क्लिप्स वायरल होते रहते हैं। फैंस इस शो को और इसके वीडियो को काफी पसंद करते हैं। शो में जहां कुश कपिला, जज और रितेश देशमुख वकील हैं। वहीं एक्टर कॉमेडियन वरुण शर्मा और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी शो में आने वाले स्टार्स संग मस्ती मजाक करते नजर आते हैं। लेकिन इस बार परितोष का मजाक उन्हीं पर भारी पड़ गया। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण ने एक्टर अभिषेक बच्चन के सामने उनके पिता अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसा मजाक कर दिया कि वो भड़क गए। बात इतनी बिगड़ गई कि लाख समझाने के बाद भी अभिषेक ने एक न सुनी और शो छोड़कर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े : Vinod Khanna Birthday: 6 सालों तक इस राज को छिपाकर घुटघुट कर जीते रहे विनोद खन्ना, फिर एक दिन अचानक...

    पिता पर हुए माजक को सुनकर भड़के अभिषेक

    दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो अमेजन मिनी टीवी के शो ‘केस तो बनता है' क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक्टर अभिषेक बच्चन इस बतौर गेस्ट बनकर इस शो में पहुंचते हैं। इस दौरान कॉमेडियन एक्टर परितोष त्रिपाठी, अभिषेक बच्चन के सामने जोक सुनाना शुरू कर देते हैं, जो एक्टर को पसंद नहीं आता है। वीडियो में अभिषेक मेकर्स से कहते दिखते हैं, ‘मैं बेवकूफ नहीं हूं... ये ज्यादा हो रहा है, मेरे लिए जो कहना है कहो, मैं समझता हूं, लेकिन पैरेंट्स पर नहीं। मुझ तक जोक रख लेना, पिताजी को लेकर मैं थोड़ा सेंसिटिव हो जाता हूं। वो मेरे पिता हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता।‘ इसके बाद वो गुस्से में शूटिंग रोककर मेकर्स को बुलाते हैं। ये देखकर वहां मौजूद कुशा कपिला और रितेश देशमुख हैरान रह जाते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    शूट छोड़कर चल जाते हैं अभिषेक

    इस वीडियो में आगे दिखते हैं कि परितोष, अभिषेक बच्चन के गुस्से को शांत करने की काफी कोशिश करते हैं। इसके बावजूद अभिषेक कहते हैं, ‘थोड़ी इज्जत देनी चाहिए, कॉमेडी के दायरे में इतना भी नहीं करना चाहिए, हम लोग आजकल बह जाते हैं।‘ शो के मेकर्स से लेकर स्टार्स हर कोई उन्हें समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वो शूट छोड़कर चले जाते हैं। इस बात से सभी काफी परेशान नजर आते हैं। अब इस बात से पर्दा नहीं उठा है कि क्या वाकई सच में जूनियर बच्चन नाराज हुए हैं या फिर ये कोई प्रैंक है।