Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alice Kaushik के लिए बुरा फील कर रहा बिग बॉस का ये एक्स कंटेस्टेंट, शादी से इनकार पर लगाई कंवर ढिल्लों की क्लास

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 06:04 PM (IST)

    Bigg Boss 18 वीकेंड का वार में सलमान खान ने एलिस कौशिक को बताया है कि उनके ब्वॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ने उनके शादी वाले दावे को खारिज कर दिया है। इसके बाद फैंस ने एलिस के लिए सिंपेथी दिखाई और बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट ने भी एलिस की साइड लेते हुए कंवर ढिल्लों की क्लास लगाई है। देखिए उनका पोस्ट।

    Hero Image
    एलिस कौशिक के सपोर्ट में उतरे एक्स कंटेस्टेंट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में पंड्या स्टोर एक्ट्रेस एलिस कौशिक (Alice Kaushik) शुरू से ही लाइमलाइट चुरा रही हैं। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ उनकी दोस्ती को खूब पसंद किया जा रहा है। इस बीच वीकेंड का वार में एलिस को सलमान खान ने कुछ ऐसा बता दिया है, जिसने उन्हें दंग और दुखी कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एलिस कौशिक ने शो में करणवीर मेहरा से अपने ब्वॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) के बारे में बताया था और कहा था कि उन्होंने एक्ट्रेस को सीधे शादी के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, कंवर ने बाहर इंटरव्यू में एलिस की बात को झुठला दिया और कहा कि उन्होंने शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था और सिर्फ डेटिंग के लिए पूछा था। साथ ही कहा था कि उनसे शादी की जा सकती है।

    कंवर का सच जानकर टूट गई थीं एलिस

    हालिया वीकेंड का वार में सलमान खान ने बिग बॉस के घर में बंद और कंवर के बयान से अनजान एलिस कौशिक से उनके ब्वॉयफ्रेंड का बयान के बारे में बात की। पहले तो एलिस को इस बात का यकीन नहीं हुआ, लेकिन सल्लू मियां ने कंवर द्वारा कहा गया एक-एक शब्द को खुलकर बताया। यह सुनते ही एलिस रो पड़ीं। शिल्पा और अविनाश से उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया। अब एक एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने उनका सपोर्ट किया है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने एलिस कौशिक के सामने खोला ब्वॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों का सच, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अली गोनी का कंवर पर फूटा गुस्सा

    बिग बॉस 18 का प्रोमो देख बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे अली गोनी को एलिस कौशिक के लिए बुरा फील हुआ। उन्होंने कंवर ढिल्लों की क्लास लगाई और एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा, "बिग बॉस का प्रोमो देखा। एलिस के लिए बुरा महसूस हो रहा है। उस आदमी को बाहर से उनका समर्थन करना चाहिए था, उसके लिए खड़ा होना चाहिए था और वह यह सब क्या कर रहा है। दुखद।"

    Aly Goni

    एलिस कौशिक के माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं। पिता ने आत्महत्या कर ली थी और मां का हार्ट प्रॉब्लम की वजह से निधम हो गया था। वह कुछ समय से पंड्या स्टोर स्टार कंवर ढिल्लों को डेट कर रही थीं और उन्हीं को अपना फैमिली मानती हैं। दोनों पंड्या स्टोर के सेट पर ही मिले थे और वहीं से उन्होंने डेटिंग भी शुरू कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'बाहर आप परिवार जोड़ नहीं पाए', Salman Khan ने करणवीर मेहरा को मारा ताना