Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV Show पिया अलबेला के लिए न्यूड सीन दिया अक्षय म्हात्रे ने

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 06:10 PM (IST)

    ख़बर यह भी है कि पहले उन्हें इस सीन के लिए स्किन कलर की शर्ट दी गई थी लेकिन इसमें वह बनावटी लग रहे थे इसलिए असल में पूरे कपड़े उतरने को तैयार हो गए।

    TV Show पिया अलबेला के लिए न्यूड सीन दिया अक्षय म्हात्रे ने

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बॉलीवुड में स्टार्स अपने किरदार में ढलने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं और अब ऐसा ही काम टीवी पर काम करने वाले कलाकार भी कर लेते हैं।

    ताज़ा मामला सीरियल पिया अलबेला है जिसका एक कलाकार फुल न्यूड हो गया। जी टीवी के शो पिया अलबेला में अपने किरदार की डिमांड को देखते हुए शो में लीड किरदार निभा रहे हैं अक्षय मात्रे ने न्यूड सीन दिया है। एक सीन की डिमांड को देखते हुए अक्षय यह करने के लिए तैयार हो गये थे। शो में अक्षय, नरेन का किरदार निभा रहे हैं। एक सीन में एक बाबा उन्हें हिप्नोटाइज़ कर देता है और पूरे कपड़े उतारने होते हैं। हालांकि अक्षय इस सीन के लिए पहले थोड़े नर्वस भी थे, लेकिन बाद में तो तैयार हो गए। इसकी पीछे कारण ये था कि ये शो सूरज बड़जात्या का है और ऐसे में उन्हें निर्माता पर मर्यादा का पूरा भरोसा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: संध्या राठी के घर आया चिराग, बेबी बॉय की Mom बनीं दीपिका सिंह 

     

    ख़बर यह भी है कि पहले उन्हें इस सीन के लिए स्किन कलर की शर्ट दी गई थी लेकिन इसमें वह बनावटी लग रहे थे इसलिए असल में पूरे कपड़े उतरने को तैयार हो गए।