Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शिल्पा को हमेशा अपनी मां के रूप में देखा है - आकाश ददलानी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jan 2018 05:19 PM (IST)

    फिलवक्त बिग बॉस फिनाले में शिल्पा शिंदे, हिना खान, पुनीश शर्मा और विकास गुप्ता यही चार प्रतिभागी रह गए हैं।

    शिल्पा को हमेशा अपनी मां के रूप में देखा है - आकाश ददलानी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस के घर से आकाश ददलानी बाहर आ चुके हैं और अब वह जल्द ही नयी तैयारी करने जा रहे हैं। ख़बरें हैं कि वह सिंगर पावनी पांडे के साथ कुछ नया सिंगल तैयार करने जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश का कहना है कि उन्हें बिग बॉस के घर में रह कर ऐसा लगा जैसे वह किसी बोर्डिंग स्कूल में थे। आकाश शिल्पा शिंदे के साथ की गई उनकी हरकत के कारण भी काफी चर्चे में रहे थे। आकाश ने बिग बॉस के घर में एक दिन शिल्पा को किस कर लिया था, जिसे लेकर काफी बड़ा बवाल मचा था। लेकिन आकाश का कहना है कि वह शिल्पा को हमेशा अपनी मां के रूप में ही देखते रहे हैं और देखते रहेंगे। याद हो कि आकाश को जब शिल्पा ने उस दौरान कहा था कि बहुत मार खायेगा, तब भी आकाश पर कोई फर्क नहीं पड़ा था, वह यह कहते हुए नज़र आये थे कि क्या करेगी तू क्या करेगी। लेकिन आकाश अब जबकि घर से बाहर आ चुके हैं, उनका साफ कहना है कि उनके इंटेंशन कभी भी शिल्पा को लेकर खराब नहीं रहे हैं। वह भी मुझे कई बार गले लगा लेती थीं। लेकिन हमारे इंटेंशन बुरे नहीं हैं। आकाश का कहना है कि शिल्पा को बुरा लगता तो वह खुद इस बारे में कहतीं।

    यह भी पढ़ें: तैमूर अली खान का निक नेम भी उनकी तरह ही बेहद क्यूट है

    आकाश कहते हैं कि मैं जब घर से बाहर आये तो मैंने उनसे भी माफ़ी मांग ली थी। सो, मैं उन्हें सिर्फ अपनी बड़ी बहन और मां के रूप में देखता हूं। इससे अधिक मेरे मन में उन्हें लेकर और कोई भी बात नहीं है। और उन्हें लेकर किसी भी तरह की गंदगी मेरे दिमाग में नहीं है। फिलवक्त बिग बॉस फिनाले में शिल्पा शिंदे, हिना खान, पुनीश शर्मा और विकास गुप्ता यही चार प्रतिभागी रह गए हैं।