KKK 13: ऐश्वर्या शर्मा को लगा करंट, 'खतरों के खिलाड़ी 13' में इस टास्क के दौरान एक्ट्रेस की हालत हुई खराब
KKK 13 खतरों के खिलाड़ी गेम शो में कंटेस्टेंट्स को अपनी विल पावर दिखाने के लिए कई जानलेवा स्टंट से गुजरना पड़ता है। इस बार के सीजन में भी खिलाड़ियों क ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' अंतिम पड़ाव पर है। जैसे-जैसे फिनाले के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स को पहले से भी ज्यादा खतरनाक स्टंट परफॉर्म करने के लिए दिए जा रहे हैं।
'खतरों के खिलाड़ी' एक ऐसा शो है, जो कंटेस्टेंट्स के लिए भी अपनी स्किल्स को परखने का मौका होता है। वहीं, शो को और मजेदार बनाए रखने के लिए 'खतरों के खिलाड़ी' के पिछले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट्स ने बतौर चैलेंजर बनकर शो में शिरकत की।
फिनाले के करीब पहुंचा 'खतरों के खिलाड़ी 13'
दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान और फैसल शेख ने चैलेंजर बनकर शो में एंट्री ली। उन्होंने अपनी टास्क परफॉर्मेंस से बाकी कंटेस्टेंट्स को उन्हें हराने का चैलेंज दिया, जिसमें कई खिलाड़ी हारी बाजी को भी जीत कर सामने आए। अब शो फिनाले के दिनों के करीब पहुंच गया है।
View this post on Instagram
मेकर्स को टॉप 5 फाइनलिस्ट चुनने थे, जिसके लिए सभी को एक ऐसा टास्क पूरा करने के लिए दिया गया, जिसमें उन्हें करंट लगना था, लेकिन झटके खाते हुए दिए काम टास्क को पूरा करना था। ऐश्वर्या शर्मा ने फिनाले की खातिर करंट के झटके तो खा लिए, लेकिन उन्हें चोट भी लग गई।
ऐश्वर्या को लगी चोट
टिकट टू फिनाले के लिए किए जाने वाले स्टंट में कंटेस्टेंट्स को एक चेयर पर बैठा दिया गया था। उनके आसपास चार ताले थे, जिसकी चाबी नेट में थी। टास्क ये था कि कंटेस्टेंट्स को रॉड से चाबी बाहर निकालनी थी। जिस नेट से चाबी बाहर निकालनी थी, उसमें करंट था।

अर्जित और नायरा ने तीन और दो लॉक खोलकर टास्क को जीता। जबकि, ऐश्वर्या ने चारों ताले खोलकर टिकट टू फिनाले जीत लिया। लेकिन इस टास्क को पूरा करने के चक्कर में ऐश्वर्या को चोटें आईं, जिसकी फोटो उन्होंने शेयर की है।
'खतरों के खिलाड़ी 13' के टॉप 5 फाइनलिस्ट
इस टास्क के बाद शो में ऐश्वर्या शर्मा, अर्जित तनेजा, शिव ठाकरे, नायरा बनर्जी और डीनो जेम्स टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं। ऐश्वर्या शो की पहली फाइनलिस्ट डिक्लेयर हो चुकी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।