आराध्या बच्चन ने स्कूल के इमेंट में किया परफॉर्म, लोगों ने ऐश्वर्या राय की बेटी को बताया इस पॉप स्टार जैसा
आराध्या का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है। वीडियो में आराध्या ने सफेद कुर्ते और नारंगी दुपट्टा ओढ़ा हुआ है। बैकग्राउंड में ‘मां तुझे सलाम’ चलता सुनाई देता है। इस वीडियो को ऐश अभी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस का बताया जा रहा है, जहां वो देश भक्ति गीत 'सारे जहां से अच्छा और वंदे मातरम' पर परफॉर्म करती नजर आ रहीं हैं। उनकी इस परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई आराध्या की सादगी की तारीफ कर रहे है तो कोई उनकी तुलना कोरियाई सेलिब्रिटी पॉप स्टार लिसा ब्लैकपिंक (लालिसा मनोबल) से कह रहा हैं।
वायरल हुआ वीडियो
आराध्या का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है। वीडियो में आराध्या ने सफेद कुर्ते और नारंगी दुपट्टा ओढ़ा हुआ है। बैकग्राउंड में ‘मां तुझे सलाम’ चलता सुनाई देता है। इस वीडियो को ऐश और अभी के फैंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं। खास बात ये है आराध्या के इस वीडियो को देख कर ज्यादातर लोग एक ही तरह का बात कह रहे हैं। य़हां देखें वीडियो...
इस पॉप स्टार से की तुलना
आराध्या की हेयर स्टाइल और उनके लुक को देखने के बाद फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें कोरियाई पॉप स्टार लिसा की हमशक्ल बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा 'लिसा की कार्बन कॉपी'। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'उन्हें लिसा से जिंदगी में एक बार मिलना चाहिए...लोग कहते हैं कि दुनिया में 7 चेहरे ऐसे हैं जो एक जैसे दिखते हैं।'
कौन हैं लिसा?
आपको बता दें कि लिसा ऑल-गर्ल के-पॉप ग्रुप ब्लैकपिंक की सदस्य हैं। लिसा के पॉप गानों के साथ-साथ अपने लुक्स के चलते भी काफी पॉपुलर हैं। साल 2021 में आया उनका सोलो एल्बम लोगों का काफी पसंद आया था। दक्षिण कोरिया के दर्शक लिसा के दीवाने हैं।
तो वहीं आराध्य बच्चन वाकी स्टारकिड्स के मुकाबले काफी पॉपुलर हैं। पिछले दिनों उन्हें एयरपोर्ट पर पैपराजी ने ऐश्वर्या, अभिकेष संग विदेश से वापस लौटे समय स्पॉट किया। जिसके बाद कुछ लोगों ने आराध्या की वॉक को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।