Abhishek Kumar के बाद ये बिग बॉस कंटेस्टेंट होगा 'खतरों के खिलाड़ी 14' में शामिल? एक-दूसरे से है कट्टर दुश्मनी
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के फिनाले वीक में रोहित शेट्टी शो में शामिल हुए थे। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को अपने शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 (Khatron Ke Khiladi 14) के लिए चुना होगा। हाल ही में खबर आई थी कि अभिषेक कुमार उनके शो के लिए फाइनल हो गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में टीवी और फिल्म समेत एंटरटेनमेंट जगत के अलग- अलग फील्ड से सेलेब्स ने हिस्सा लिया। इनमें कुछ कब आए और कब गए किसी को पता भी नहीं चला। वहीं, कुछ कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों के दिलों पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि अब शो खत्म होने के बाद फैंस अपने फेवरेट्स को फिर से देखने के लिए बेताब हैं।
बिग बॉस 17 के फैंस ऐसे में अब रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस से बाहर आईं Ankita Lokhande के करीबी का हुआ निधन, शो में बार-बार कर रही थीं याद, मिलने के लिए रहीं परेशान
अभिषेक का दुश्मन होगा शामिल
बिग बॉस 17 के फिनाले वीक में रोहित शेट्टी शो में शामिल हुए थे। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को अपने शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के लिए चुना होगा। हाल ही में खबर आई थी कि अभिषेक कुमार उनके शो के लिए फाइनल हो गए। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि बिग बॉस 17 का एक और कंटेस्टेंट उनके पीछे- पीछे चल पड़ा है।
सिर पकड़ लेंगे रोहित शेट्टी
खतरों के खिलाड़ी 14 में जिस बिग बॉस कंटेस्टेंट के शामिल होने की खबर आई है। उससे अभिषेक कुमार की बिल्कुल भी नहीं बनती। ऐसे में अगर दोनों साथ में केकेके 14 में शामिल हो गए, तो सलमान खान के बाद रोहित शेट्टी अपना सिर पकड़ लेंगे। बिग बॉस 17 के ये दो कंटेस्टेंट्स अगर शो में शामिल हो गए, तो इतना तय है कि ये खतरों से नहीं एक-दूसरे से लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- होम थिएटर, तीन स्विमिंग पूल... अंबानी से कम नहीं है विक्की जैन- अंकिता लोखंडे का घर, तहलका ने कराया इनसाइड टूर
कौन होगा KKK 14 में शामिल
अभिषेक कुमार के बाद खतरों के खिलाड़ी 14 में जिस कंटेस्टेंट के शामिल होने की खबर आई है, वो हैं ईशा मालवीय। एक्ट्रेस से उनके एक हालिया इंटरव्यू में अभिषेक कुमार के खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने के बारे में पूछा गया। इस पर ईशा ने उन्हें गुड लक कहा और खुशी जताई। इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगर अभिषेक के साथ उन्हें रोहित शेट्टी का शो ऑफर हुआ, तो वो जाएंगी या नहीं।
क्या बोलीं ईशा मालवीय
ईशा मालवीय ने इस पर जवाब देते हुए कहा, "यार मैं मुलाकात से ऐसे डरती नहीं हूं। वो तो आपने देखा ही होगा बिग बॉस में, मुझे किसी चीज से ऐसे डर नहीं लगता कि अरे बाप रे, ये फेस करना पड़ेगा। मैं कभी भी स्थितियों से भागने में विश्वास नहीं रखती हूं, क्योंकि आप कब तक भागते रहेंगे। कभी ना कभी सेच्युशन वो एक सर्कल लेके आपके सामने फिर आ ही जाएगा, तो मुझे लगता है कि आप उसका मजबूती से सामना करो, वो ज्यादा बेहतर है। मेरे पास अगर आज भी ऑफर आता है तो मैं हां कहूंगी, जाहिर तौर पर मैं हां कहूंगी।"
एक बार फिर अभिषेक- ईशा होंगे आमने-सामने
अब ईशा मालवीय की अगर ये इच्छा मेकर्स ने पूरी कर दी, तो अभिषेक कुमार के साथ उनकी एक्स एक बार फिर रियलिटी शो में नजर आ सकती हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।