Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayesha Khan के बाद Munawar Faruqui ने शेयर की अपने वैलेंटाइन पार्टनर की फोटो, आपको भी होगा जाएगा प्यार

    Munawar Faruqui Valentine Post मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बिग बॉस सीजन 17 के विनर बनकर काफी सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में कोलकाता से मुंबई लौटे है। जल्द मुनव्वर हिना खान के साथ एक गाने में नजर आएंगे। इन सबके के बीच वैलेंटाइन के मौके पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने पार्टनर की झलक दिखाई है।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Wed, 14 Feb 2024 10:54 PM (IST)
    Hero Image
    मुनव्वर फारूकी वैलेंटाइन डे (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Munawar Faruqui Valentine Post: बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) शो खत्म होने के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी मिस्ट्री गर्ल संग एक फोटो शेयर की थी, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी नई गर्लफ्रेंड की अफवाहें तेज हुई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस पोस्ट के करीब दो घंटे बाद कॉमेडियन खुद इस खबर से पर्दा उठा दिया था और वीडियो शेयर कर बताया था कि वो कई मिस्ट्री गर्ल नहीं बल्कि खुद वहीं थे। खैर ये पहली बार नहीं है जब मुन्ना अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे हो।

    बिग बॉस हाउस में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने एक-एक कर उनके पत्ते खोले थे। अब इन सबके बीच मुनव्वर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर संग एक फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं कौन है वह शख्स जिसके बाद मुनव्वर ने अपना ये खास दिन सेलिब्रेट किया।

    यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui संग हाथों में हाथ डालकर घूमती दिखीं ये खूबसूरत एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- भाई बहन की क्या जोड़ी है

    मुनव्वर फारूकी का पोस्ट

    वैलेंटाइन डे पर कोई अपने पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रहा है। वहीं अब मुनव्वर फारूकी ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है,जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। जी हां,मुन्ना ने अपना वैलेंटाइन अपने बेटे के साथ सेलिब्रेट किया।

    फोटो में मुनव्वर ने अपने बेटे मिकाइल की एक झलक शेयर की है, जिसमें वह सोते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा, होम... हैप्पी वैलेंटाइन डे। 

    यंग एज में हो गई थी शादी

    शो लॉकअप में मुनव्वर ने खुलासा किया था कि वो शादीशुदा हैं और उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। साथ ही मुनव्वर ने ये भी बताया था कि उनकी शादी यंग एज में हो गई थी और उनका एक बेटा भी है। आगे मुनव्वर ने कहा था कि वो और उनकी पत्नी अलग हो गए हैं और मामला कोर्ट में है।

    यह भी पढ़ें- कोलकाता में टीवी की इस हसीना के साथ इश्क लड़ाएंगे Munawar Faruqui, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये फोटो

    हालांकि मुनव्वर और जैस्मिन 2022 में अलग हो गए। इसके बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाजिला सिताशी को डेट करना शुरू किया। बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले उनका नाजिला सिताशी संग ब्रेकअप हो चुका था। इन दिनों मुनव्वर सिंगल है।